सपना चौधरी ने नीले ड्रेस में ढाया कहर, यूजर हुए बेहाल वीडियो वायरल

0
679
 सपना चौधरी ने नीले ड्रेस में ढाया कहर, यूजर हुए बेहाल वीडियो वायरल

sapana dance viral video


सपना चौधरी अपने अंदाज तथा अपने डांस की वजह से लोगों के बीच जानी जाती हैं, वही बिग बॉस सीजन 11 की वजह से लोगों के बीच उनकी पहचान और पुख्ता हुई है l, वैसे तो वह हरियाणवी गाने तथा डांस के लिए जानी जाती है। परंतु जब से उसका एक बेटा हुआ उसने मीडिया से कुछ दूरी बना ली। पर काफी लंबे समय के बाद उसका यह गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उसने जबरदस्त डांस किया है और दर्शक गण उसके इस डांस को देखकर दीवाने हुए जा रहे हैं।

वायरल वीडियो में सपना चौधरी में नीले रंग के कुर्ते पर मर्ज एंटा कलर के पटियाला सलवार तथा दुपट्टा को डालकर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है वहीं गाने के बोल है रसगुल्ला बीकानेर का , लंबे समय के बाद वापसी करने के बावजूद सपना चौधरी के डांस में उसकी एनर्जी देखने लायक है। दर्शक गढ़ उनके यह डांस के अंदाज को फिर से देखने के बाद जहां काफी खुश हैं वही काफी है इंजॉय भी कर रहे हैं।

सपना चौधरी ने नीले ड्रेस में ढाया कहर

इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Trimurti Cassetties पर जाना होगा। इस वीडियो को अभी तक 81 लाख लोगों ने देखा। वही 24 हजार लोगों ने पसंद भी किया। इसी क्रम में काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” आई लव यू सपना जी आप दुनिया की सबसे अच्छी डांसर है” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा” नाइस सॉन्ग नाइस डांस सपना जी ” इस प्रकार काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में सपना जी के डांस के साथ साथ इस गाने की भी जबरदस्त बड़ाई की।

इसे भी देखें 

बीमार माँ को जगाने के लिए बन्दर ने लगाया दिमाग वीडियो वायरल




सपना चौधरी ने नीले ड्रेस में ढाया कहर, यूजर हुए बेहाल वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here