वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर बढ़ रहा है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो इस बीमारी से बचने के लिए सुरक्षा के नाम पर आज भी लापरवाही कर रहे है।
जिले के विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क लगाकर घूमने के आरोप में पुलिस ने एक दिन में ही 630 लोगों के चालान काट कर उन्हें दंडित किया है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि दोबारा बिना मास्क के पकड़े गए तो इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने के अनुसार मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
@FBDPolice intensify drive against #Covid19 spread, challen violators of #MHA advisories. 630 fined for moving without masks in a single day, 3352 challened in a month.@police_haryana @DIPRO_Faridabad pic.twitter.com/6HuiNhUNuI
— prabhu razdan (@PapharanNag) July 9, 2020
एक माह में 3352 लोगों के चालान किए गए हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में पुलिस-प्रशासन का साथ दें। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। लोगों को इस बीमारी को लेकर सतर्क होना होगा क्योंकि जंगल कि आग की तरह ये बीमारी पूरे देश में फैलती जा रही है ।