हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी ने स्टेज पर चढ़कर किया अश्लील हरकत, फैन हुए निराश

0
3222
 हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी ने स्टेज पर चढ़कर किया अश्लील हरकत, फैन हुए निराश

komal chaudhari


अगर हम हरियाणवी डांस की बात करें तो सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है परंतु अभी कुछ दिनों से सपना चौधरी ने अपने काम से ब्रेक लिया। जिसमें कई हरियाणवी सिंगर तथा डांसर उनके स्थान पर अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं। इनमे से एक ऐसी ही डांसर है कोमल चौधरी जिनका एक हरियाणवी डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक डांसर ने जबरदस्त उन्हें टक्कर देने की कोशिश की है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक हरियाणवी डांसर जिनका नाम कोमल चौधरी है ने हरे रंग का पटियाला सूट पहनकर स्टेज पर जबरदस्त डांस कर दर्शक को अपनी तरफ आकर्षित करने की पूरी कोशिश की है। वही स्टेज पर उनके साथ राजू पंजाबी नाम के गायक भी उपस्थित है। डांस के दौरान कोमल चौधरी काफी अश्लील हरकतें भी करने से पीछे नहीं हट रहि हैं जिन्हें कुछ दर्शक पसंद कर रहे हैं तो कुछ को उनकी यह हरकतें नागवार गुजर रहे हैं।

इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Haryanvi Dancer पर जाना होगा। इस वीडियो को अभी तक 22 लाख लोगों ने देखा। वही 4.7 हजार लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” क्यों हरियाणा के कल्चर को बदनाम कर रही है यह महिला क्या पैसा इतना जरूरी है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” सेक्सी डांसर” इस तरह से प्रतिक्रिया बॉक्स में कुछ लोगों ने इस डांसर के डांस की बड़ाई की तो वही शर्मिंदगी का प्रतीक भी बताते हुए ताली वाला तथा दिल वाला इमोजी भी सेंड किया।

 




हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी ने स्टेज पर चढ़कर किया अश्लील हरकत, फैन हुए निराश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here