ओल्ड फरीदाबाद में MCF के अधिकारियों द्वारा किया गया कोबिट सेंटर का निरीक्षण

0
270

जिलाधीश यशपाल ने हरियाणा अनुरोध व अधिग्रहण अचल संपति अधिनियम 1973 तथा महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत जारी हरियाणा महामारी रोग, कोविड-19 नियम 2020 के तहत आदेश पारित कर कोविड सेंटर बनाने के लिए कुछ भवनों का अस्थाई रूप से अधिग्रहण करने बारे आदेश जारी किए हैं।

ओल्ड फरीदाबाद में MCF के अधिकारियों द्वारा किया गया कोबिट सेंटर का निरीक्षण

इन भवनों में गांव आलमुपर स्थित बी.एस. अनंगपुरिया, छात्रावास, गांव धौज स्थित अल्फला स्कूल आॅफ मेडिकल साइंस हाॅस्पिटल, गांव नचौली स्थित लिंग्या यूनिवर्सिटी, आईटीआई सिकरोना, मोटूका स्थित नवोदय स्कूल के डोमिट्री व मल्टीपरपज हाॅल, सिकरी स्थित डेरा राम रहिम, मोहना स्थित राजकीय स्कूल, लधियापुर स्थित दिल्ली इंजीनियरिंग कालेज शामिल हैं।

इसी प्रकार एनआईटी-2 स्थित लखानी धर्मशाला, एनआईटी स्थित खान दौलतराम धर्मशाला, डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज धर्मशाला तथा सेक्टर-30 स्थित सामुदायिक सेंटर, अनंगपुर डेयरी में सामुदायिक भवन, सूर्य नगर में सामुदायिक सेंटर अंबेडकर भवन, सेक्टर-29 स्थित सामुदायिक भवन को भी अस्थाई रूप से कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए अधिग्रहण किया गया है।

ओल्ड फरीदाबाद में MCF के अधिकारियों द्वारा किया गया कोबिट सेंटर का निरीक्षण

आज 9 जुलाई को मुंसिपल MCF द्वारा ट्वीट के जरिए पता चला कि ओल्ड फरीदाबाद वार्ड नंबर 27 सेक्टर 30 के कमेटी सेंटर और वार्ड नंबर 27 सेक्टर 29 के कमेटी सेंटर का निरीक्षण किया गया।

ओल्ड फरीदाबाद में MCF के अधिकारियों द्वारा किया गया कोबिट सेंटर का निरीक्षण

फरीदाबाद में बनाए गए कोबिट सेंटर का एमसीएफ ने आज निरीक्षण किया वहां की स्थिति जाने और किस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए यह कॉपी सेंटर तैयार किए जा रहे हैं इस बात का पूरा ब्यौरा भी लिया और वहां पर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी पर्याप्त मात्रा में सभी सुविधाएं हो इस बात का भी जायजा लिया।