फरीदाबाद में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही अपराधिक घटनाओं में अब असामान्य तेजी देखने को मिल रही है अपराधी अपने आपराधिक मंसूबों को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं जिसके चलते आए दिन शहर में लूटपाट चोरी एवं अन्य संगीन अपराध देखने को मिल रहे हैं।
शहर में बढ़ते अपराधों की इस कड़ी में आज एक मामला फरीदाबाद के बाटा चौक के नजदीक मथुरा हाईवे पर मिलन वाटिका के नजदीक से सामने आया जहां एसी, कूलर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से कुछ लोगों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया।
इस घटना में संजय नामक व्यक्ति से कुछ कार सवार लोगों द्वारा ₹18000 रुपए लूट लिए गए। संजय ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि वह बल्लभगढ़ की एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पर काम करता है और वहां से सामान डिलीवरी कर जब वह वापस दुकान पर लौट रहा था तो मथुरा हाईवे पर मिलन वाटिका के नजदीक एक गाड़ी में 3 लोग सवार होकर आए।
उन्होंने गाड़ी को उसके ऑटो के सामने लगाकर उसका ऑटो रुकवाया। शुरू में उसके द्वारा मास्क ना पहने होने को लेकर उसकी तब्दीश करनी शुरू की और बाद में उसको नशे में गाड़ी चलाने का दोषी बताकर उसकी जांच पड़ताल शुरू करने लगे। जब संजय की जेब से लुटेरो को नगदी प्राप्त हुई तो वे संजय को धक्का देकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
संजय ने कहा कि उसे लगा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसका चालान काटा जाएगा लेकिन उसे अपने साथ लूट होने का अंदाजा तब लगा जब अपराधी उसे धक्का देकर उसके पैसे छीनकर कार में बैठकर फरार हो गए। संजय ने इस बात तुरंत नजदीकी सेक्टर 11 चौकी में सूचना दी संजय ने बताया कि वह इतना घबरा गया था कि वह गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया।
पुलिस ने संजय की शिकायत दर्ज करते हुए रिपोर्ट लिख ली है और संजय के दुकान के मालिक से पता करने पर पुलिस को पता चला है कि संजय अक्सर इलेक्ट्रॉनिक सामान डिलीवरी करता है तो उसके पास इतनी नगदी रहती है। फिलहाल पुलिस को किसी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा है लेकिन पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।