सुनीता बेबी ने मचाया धमाल हरियाणवी गाने पर शानदार लटके झटके देख हैरान हुए यूजर

0
1588
 सुनीता बेबी ने मचाया धमाल हरियाणवी गाने पर शानदार लटके झटके देख हैरान हुए यूजर

हरियाणवी सिंगिंग तथा डांसिंग के क्षेत्र में अगर किसी ने सपना चौधरी का नाम नहीं लिया तो उसके संग अन्याय होगा। वही सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है।हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के कुछ दिनों के लिए इस इंडस्ट्री से बाहर जाते ही इस क्षेत्र में कई अन्य गायिकाए भी आई जिन के लटके झटके लोगों के बीच अपने लिए जगह बनाई।

इन्हीं में कई ऐसे कलाकार है चाहे वह गोरी हो या फिर रचना तिवारी या फिर सुनीता बेबी, सबो ने हरियाणवी सिंगर और डांसर क्षेत्र में तहलका मचा रखा है। अभी सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सुनीता बेबी में काफी ज्यादा सुंदर ड्रेस पहन रखा है और उसी ड्रेस में इतना गजब का डांस कर रही है कि लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए हैं।

गाने के साथ उसके डांस का ताल में काफी जबरदस्त है जिसे यूजर्स बार बार देखना पसंद कर रहे है।

जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें @Dehati Dhamaka यूट्यूब अकाउंट पर जाना होगा । इस वीडियो को अभी तक 4 लाख लोगों ने देखा।

वही 3 हजार लोगों ने पसंद किया। वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की ,

एक यूजर ने लिखा

” यह तो काफी हॉट है ”

वही दूसरे यूज़र में लिखा

“आप एकदम सपना चौधरी की तरह डांस करती है ”

इस प्रकार काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में सुनीता बेबी के लिए ❤️ वाला तथा 😍 इमोजी सेंड किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here