‘धोनी’ को समझने के लिए सुशांत ने उनसे पूछे थे 250 सवाल, रोज 300 गेंदों पर करते थे हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस

7 जुलाई को कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में साल 2016 में उनकी बायोपिक ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (MS Dhoni: The untold Story) रिलीज हुई थी जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने उनका किरदार निभाया था।

यह फिल्म सुशांत के करियर की सबसे खास फिल्म थी और इसके लिए उन्होंने दिन रात जमकर मेहनत भी की थी। भले ही इस फिल्म के लिए उन्हें कोई बड़ा अवॉर्ड नहीं मिला हो पर क्रिटिक्स ने फिल्म में उनके काम भी बहुत तारीफ की थी।

बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ का कलेक्शन करने वाली यह फिल्म 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि सुशांत ने धोनी जैसा बनने के लिए कितनी मेहनत की और क्या-क्या किया था

फिल्म की शूटिंग शुरू होन से पहले सुशांत ने धोनी के कई वीडियोज देखे। इसके बाद फिल्म के सिलसिले में वह तीन बार धोनी से मिले। सुशांत ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘पहले मैंने कई घंटों तक उन्हें देखा।

मेरा इरादा चीजों को पिकअप करने का था। मैं शूटिंग के दौरान उनके बारे में नहीं सोचना चाहता था। 12 महीने की तैयारी में मैंने उनसे तीन बार मुलाकात की। पहली बार मैंने उनसे सिर्फ अपनी कहानी सुनाने के लिए कहा।

दूसरी बार मेरे पास 250 हाईपोथिटिकल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे। तीसरी बार में मैंने उनसे स्क्रिप्ट को लेकर सवाल किए। जैसे कि आप इस वक्त क्या सोच रहे हैं? सिर्फ यह तय करने के लिए कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं या नहीं।’

सुशांत सिंह राजपूत ने मेंटली तो धोनी को समझ लिया। अब बारी थी उनकी तरह फिजिकली दिखने की और इसके लिए उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इसके लिए उन्हें पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे से 13 महीनों की क्रिकेट ट्रेनिंग ली।

किरण ने उन्हें विकट कीपिंग से लेकर बल्लेबाजी करने तक के तौर तरीके सिखाए। एक वीडियो एनालिस्ट ने उन्हें धोनी के हर शॉट की बारीकी समझाई ताकि किस गेंद को कैसे खेलना वो सुशांत को समझ आ सके।

फिर बॉलिंग मशीन की मदद से सुशांत को बॉलिंग कराई गई। इस दौरान वे एक दिन में करीबन 300 से ज्यादा गेंदों पर हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस करते थे और ऐसा उन्होंने 90 दिनों तक किया।

इस दौरान उन्हें काफी दर्द और चोटें झेलनी पड़ी पर वे मैदान पर डटे रहे। हेलीकॉप्टर शॉट में सुशांत का परफेक्शन देखकर धोनी ने यह तक कह दिया था कि वे रणजी में भी खेल सकते हैं।

फिल्म में सुशांत के दोस्त चिट्टू की भूमिका निभाने वाले एक्टर आलोक पांडे बताते हैं कि, ‘हम लोग इस फिल्म के लिए सुशांत की डेडिकेशन देखकर हैरान थे।

वो अक्सर हमसे शेयर किया करते थे कि यह रोल उनके लिए कितना खास है। वो हमें कई बारे अपने पैर दिखाते थे और कहते थे कि देखो ट्रेनिंग कर-करके यह लोहे जैसे मजबूत हो गए हैं।

हम भी उनकी मेहनत देखकर चौंक जाते थे। उन्होंने खुद को इस तरह कैरेक्टर के लिए कुछ इस तरह तैयार किया था कि कई बार हमें लगता था हम धोनी के साथ ही शूटिंग कर रहे हैं।’

सुशांत ने एक और इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के लिए उनकी अप्रोच धोनी को कॉपी करना नहीं बल्कि उनकी तरह की जीवन जीना थी। उन्होंने मेंटली और फिजिकली खुद को इतना तैयार किया और फिर खुद को धोनी मानकर ही पूरी फिल्म की शूटिंग की।

बाकी कुछ चीजें तो उनकी धोनी से पहले से ही मेल खाती थीं जैसे कि दोनों ही बिहार से थे इसलिए धोनी की बात करने की टोन और लहजे में सुशांत को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।

इसके अलावा सुशांत खुद भी एक जमाने में अच्छे स्पोर्ट्स पर्सन रहे थे और उनकी बहन तो नेशनल लेवल क्रिकेट प्लेयर थीं।कम ही लोग जानते हैं कि जब धोनी से यह पूछा गया था कि वे अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं तो उन्होंने खुद सुशांत का नाम लिया था।

इसके पीछे दो वजहें थीं, एक तो माही ने सुशांत को फिल्म ‘काय पो छे’ में क्रिकेट खेलते हुए देख था और दूसरा वे जानते थे कि दोनों बिहार के रहने वाले थे। इसके अलावा माही नहीं चाहते थे कि उनका रोल कोई सुपरस्टार निभाए।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago