कानपुर में विकास दुबे का पोस्ट मॉर्टम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के मौके पर भैरव घट पर उसकी पत्नी रिचा दुबे, छोटा बेटा और बेहनोई दिनेश तिवारी मौजूद थे। लेकिन घाट पर रिचा मीडियाकर्मियों के सवालों पर भड़क गईं,
इस दौरान विकास दुबे की पत्नी रिचा ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “भाग जाओ, जिसने जैसा सलूक किया है, उसको वैसा ही सबक सिखाऊंगी। अगर जरूरत पड़ी तो बंदूक उठाऊंगी।” विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे के अपने पति के अंतिम संस्कार के वक़्त कुछ ऐसे ही तेवर थे। पति की मौत के बाद रिचा ने कहा कि एक दिन सबका हिसाब करूंगी।
कानपुर शूटआउट का मुख्य आरोपी विकास दुबे का शुक्रवार सुबह कानपुर से सत्रह किलोमीटर पहले ही एनकाउंटर कर दिया गया था। विकास के सीने में तीन जबकि एक गोली उसकी कमर में लगी थी। पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद विकास का शव उसके बहनोई दिनेश तिवारी को सौंप दिया गया था। अंतिम संस्कार में कुख्यात बदमाश विकास के कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद थे।
इस दौरान कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही।
कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की तीन गाड़ियों के साथ विकास को सड़क मार्ग से उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था। विकास को पुलिस जिस गाड़ी में ला रही थी उसके आगे पीछे की अन्य दो गाडियां भी साथ चल रही थी। तभी सचेंदी थाना के एक किलोमीटर आगे बरा थाने के पास हाईवे पर भारी बारिश के बीच गाड़ी पलट गई। इस दौरान विकास हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।
गुरुवार को विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे भागने की कोशिश कर रहा था, तभी स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने उसका एनकाउंटर कर दिया। विकास दुबे पर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था। यूपी पुलिस को उसकी कानपुर गोलीकांड के बाद से ही तलाश थी ।
Written by – Ansh Sharma