फरीदाबाद में मात्र 3 माह के बने पुल में देखी गई दरारें, लोगों को सता रहा है हादसे का डर

0
784
 फरीदाबाद में मात्र 3 माह के बने पुल में देखी गई दरारें, लोगों को सता रहा है हादसे का डर

फरीदाबाद में कई जगहों पर पुल का निर्माण किया गया है। आपको बता दें कि फरीदाबाद में आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर लोगों को बहुत से पुल पार करने होते हैं। आपको बता दें गुरुग्राम नहर पर अप्रैल में 6 लेन का पुल शुरू किया गया था जिसका शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया था।

फरीदाबाद में मात्र 3 माह के बने पुल में देखी गई दरारें, लोगों को सता रहा है हादसे का डर

दिल्ली से पलवल की ओर पुल की दीवार पर कई जगहों पर दरारें देखी गई हैं लोगों ने बताया कि इन दरारों से पुल के कमजोर होने की आशंका है ।

यदि से समय रहते जांच नहीं की गई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सितंबर 2021 को गुरुग्राम नहर पर यह पुल बनाई गई थी जिसका निर्माण सितंबर में ही शुरू कर दिया गया था।

फरीदाबाद में मात्र 3 माह के बने पुल में देखी गई दरारें, लोगों को सता रहा है हादसे का डर

15 फरवरी 2022 को यह पुल बन कर तैयार हो जाना था परंतु यह 15 मार्च 2022 को बनकर तैयार हुआ और 31 मार्च को इसका शुभारंभ किया गया।

मात्र 3 महीने बाद ही इस पुल की दशा खराब होने लग गई लोगों को पुल के कमजोर होने का डर है। एनएचएआई के डीजीएम मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि गुरुग्राम नहर पर बने पुल में यदि 4 वर्ष तक किसी भी प्रकार की समस्या आई तो वह ठीक करने की जिम्मेदारी कंपनी की होगी।

फरीदाबाद में मात्र 3 माह के बने पुल में देखी गई दरारें, लोगों को सता रहा है हादसे का डर

प्रशासन द्वारा आश्वासन तो दिया जा रहा है परंतु यहां से गुजरने वाले वाहनों और लोगों को यह दरारें देखकर किसी बड़े हादसे का डर बना रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here