फरीदाबाद के सभी वार्डों में सीवरों की समस्या देखी जा रही है। इसके अलावा प्रशासन का यह दावा किया जा रहा है की लगातार सीवर की समस्या को ठीक किया जा रहा है। सीवर का ओवरफ्लो और टूटे हुए दीवारों में से बहता गंदा पानी लोगों की समस्याओं का कारण बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर प्रशासन 2055 में बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए सीवर लाइनों का स्ट्रक्चर डिजाइन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इसके लिए एक सर्वे करना तय किया गया था जोकि नगर निगम ने यह कार्य प्राइवेट एजेंसी को सौंपा था जो कि अब पूरा हो गया है।
आपको बता दें की सर्वे रिपोर्ट जमा हो चुकी है जिसके अनुसार सीवर लाइनों को दुरुस्त करने और नए डिस्पोजल बनाने इसके अलावा एसटीपी का निर्माण आदि के प्रोजेक्ट के लिए लगभग 1498 करोड रुपए खर्च होने की डीपीआर तैयार की गई है।
फिलहाल आपको बता दें कि एजेंसी द्वारा सर्वे रिपोर्ट को नगर निगम के मुख्यालय में सौंप दिया गया है। इस सर्वे रिपोर्ट पर प्रशासन द्वारा चर्चा की जा रही है।
परंतु दूसरी ओर लोगों का कहना है की जगह-जगह जिस तरीके से सीवरों की समस्या पैदा हो रही है जगह जगह सीवरों का ओवरफ्लो हो रहा है और प्रशासन द्वारा इसे ठीक नहीं किया जा रहा तो 1498 करोड़ रुपए के बजट को कैसे संभाला जाएगा।