हाईटेक हो रही है हरियाणा की तहसील ,72 घण्टों राजस्ट्री घर

0
231

हरियाणा की तहसील अब हाईटेक होने जा रही हैं ।पासपोर्ट दफ्तरों की तर्ज पर तहसीलों और उप तहसीलो में काम होगा । मकान दुकान फ्लैट प्लांट या फिर खेती की जमीन का तहसील मस्जिद स्टेशन होने के 72 घंटों के भीतर पासपोर्ट की तर्ज पर घर पर ही रहते हैं

रजिस्ट्री लेने के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे प्रदेश में 140 से अधिक तहसील और सब तहसील है इनमें से केवल 11 तहसीलों में रिकॉर्ड अपलोड करने का काम पेंडिंग है

राजस्व विभाग में 31 दिसंबर तक सभी तहसीलों का रिकॉर्ड कंप्यूटर पर ऑनलाइन अपलोड करने का टारगेट तय किया था प्रदेश में 65 ही ऐसे गांव बचे हैं

जिनमें चकबंदी का काम अधूरा है राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री होने के नाते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विभाग के अधिकारियों को के 3 गांव की चकबंदी 15 अगस्त तक पूरी करवाने के आदेश दिए हैं

वहीं बाकी के 32 गांव में चकबंदी के लिए विभाग को 31 दिसंबर तक का समय दिया है विभाग में स्टाफ की कमी को देखते हुए अधिकारियों को सेवानिवृत्त कानून को और पटवारी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त करने की छूट भी अधिकारियों को दी गई है

यह नियुक्ति करने का फैसला इसलिए लिया था कि चकबंदी का काम तेजी से किया जा सके और तहसीलों का कंप्यूटर पर अपलोड होने के बाद जमीन की रजिस्ट्री के काम में तेजी आएगी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ना तो चक्कर काट लेंगे और ना ही लंबा इंतजार करना होगा के साथ ही प्रदेश में भी बढ़ने लगा है

शुक्रवार को तहसील में रजिस्ट्री सर्वाधिक रहे दुष्यंत ने बताया कि हसीनों को लाइन में किया गया है हमारी कोशिश है कि काम कम से कम हो