रॉबिन हुड आर्मी का मिशन 30 एम जरूरतमंदो को पहुचाई सुविधा

0
220

कोविड – 19 महामारी के इस भयावह काल में जहां सरकार जनहित में प्रयासरत है। वहीं हमारे फरीदाबाद में रॉबिन हुड आर्मी नामक स्वंयसेवी संस्था निरंतर समाज के असहाय, गरीब और जरूरतमंद वर्ग की सहायता के लिए लगी हुई है।

रॉबिन हुड आर्मी ने पूरे लॉकडाउन समय में श्रंखलाबद्ध तरीके से प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों तक राशन, दवाइयां और अन्य जरूरी सहायता पहुंचाई, जिसमें बुजुर्ग लोगों के लिए एक विशेष मिशन सीनियर पेट्रोल भी शामिल था।

रॉबिन हुड आर्मी का मिशन 30 एम जरूरतमंदो को पहुचाई सुविधा

अब एक बार फिर रॉबिन हुड आर्मी ने अपने 45 दिनों के लिए एक मिशन का आह्वाहन कर दिया है, जिसे मिशन 30 एम का नाम दिया गया है। इस मिशन के अन्तर्गत 15 अगस्त तक फरीदाबाद में 1 लाख लोगों तक राशन वितरण के माध्यम से राहत पहुंचाने का बीड़ा रॉबिन हुड आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उठाया है। इस मिशन से कोई भी जुड़ सकता है, रॉबिन हुड आर्मी से जुड़ने के लिए उनकी वेबसाइट पर जाएं और मिशन 30 एम से जुड़ जाएं।

रॉबिन हुड आर्मी का मिशन 30 एम जरूरतमंदो को पहुचाई सुविधा

रॉबिन हुड आर्मी के कार्यकर्ता अभिमन्यु ने कहा कि इस समय हमारे समाज के हर तबके को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गरीब मजदूरों की आजीविका बिल्कुल बंद है, जिनके सहायता हेतु हम अपने प्रयासों से उन्हें कुछ राहत प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। मिशन 30 एम रॉबिन हुड आर्मी के साथ जुड़ कर समाज के लिए कुछ करने के इच्छुक लोगों के लिए एक अवसर है। हम सभी को निमंत्रित करते हैं कि सभी आगे आएं और अपनी इच्छानुसार सहयोग करें।

इसी में मिशन के चलते कल शनिवार शाम को कुछ रॉबिंस ने बीपीटीपी स्लम्स मैं कुछ राशन बांटा और जरूरतमंदों की सहायता की। उन रॉबिंस में शामिल थे रोबिन सुनीता, विशाल, आशी, मनोज, भव्य , पवन , मयंक ,ललित ,परवीन।
अगर आप भी इस मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आगे आए और आर एच ए मिशन 30 एम मैं सहयोग करें।