समाजसेवी सुनील ने नहर पार वार्ड नं 23, 24 में बस सर्विस शुरू करवाने के परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
434

समाजसेवी सुनील दत्त शर्मा और समाजसेवी शिव दत्त शर्मा सेक्टर 91 फरीदाबाद द्वारा हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी को पल्ला पुल नहर पार वार्ड नम्बर 23, 24, 25 वह तिलपत क्षेत्र मे सिटी बस सर्विस शुरू करवाने के लिए ज्ञापन सौपा।

आपको बता दें कि पल्ला नहर पार क्षेत्र की आबादी करीब करीब ढाई लाख के आसपास है परंतु सरकारी सुविधाओं के नाम पर यहां पर कुछ नहीं है माननीय मंत्री जी से विद्यार्थियों महिलाओं और वृद्धों के लिए बस में विशेष छूट का आग्रह भी किया गया है

समाजसेवी सुनील ने नहर पार वार्ड नं 23, 24 में बस सर्विस शुरू करवाने के परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया की इस पर जल्द ही सज्ञान लिया जायेगा। क्षेत्र के लोगो को आवागमन मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है निजी वाहनो को छोडकर यदी बात की जाये तो लोग अपने दफ्तर या कम्पनियों मे समय से नही पहुच पाते है।

विद्यार्थियों को भी स्कूल कालेज जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंत्री जी का इस विषय को लेकर लेकर काफी सकारात्मक संदेश था इस मौके पर गौसेवक बिट्टू यादव जी ओर राहुल प्रकाश भी उपस्थित थे