फरीदाबाद में प्रदूषण फैला रहे 10 कारखानों पर लटका ताला, बाकीयों की हो रही है जाँच

0
447
 फरीदाबाद में प्रदूषण फैला रहे 10 कारखानों पर लटका ताला, बाकीयों की हो रही है जाँच

फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है जिसमें बहुत सारे कारखाने चलाए जा रहे हैं और लोगों को रोजगार मिल रहा है विराम परंतु यही कारखाने फरीदाबाद को प्रदूषित शहर के मामले में नंबर 1 पर पहुंचाने में एम भूमिका निभाई है।

दरअसल आपको बता दें कि इन कारखानों के कारण शहर में वायु प्रदूषण बड़े स्तर पर हो रहा है इसके अलावा यह कारखाने लगातार अपने शहर के ही गुड़िया ना ले में कचरे को फेंक देते हैं।

फरीदाबाद में प्रदूषण फैला रहे 10 कारखानों पर लटका ताला, बाकीयों की हो रही है जाँच

इन चित्रों के कारण यह बुढ़िया नाला ऐसे ही खराब होता जा रहा है और इसके कारण काफी प्रदूषण भी फैल रहा है। आपको बता दें कि आप इन कारखानों के द्वारा फेंके जा रहे कूड़े कचरे को लेकर प्रशासन भी हरकत में आ चुका है और लगातार इन पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है।

फरीदाबाद में प्रदूषण फैला रहे 10 कारखानों पर लटका ताला, बाकीयों की हो रही है जाँच

जानकारी के लिए बता दे कि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने जिला के विभिन्न सरकारी विभागों के साथ में समन्वय बैठक की साथ में विभागों की समीक्षा भी की।

फरीदाबाद में प्रदूषण फैला रहे 10 कारखानों पर लटका ताला, बाकीयों की हो रही है जाँच

और जो भी कारखाना बुढ़िया नाले में औद्योगिक कचरा डालने के आरोप में 10 इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा अन्य 14 इकाइयों का निरीक्षण करने के लिए मुख्यालय से आदेश मांगा है।

फरीदाबाद में प्रदूषण फैला रहे 10 कारखानों पर लटका ताला, बाकीयों की हो रही है जाँच

जानकारी के मुताबिक जो कंपनियां गुड़िया नाले में कचरे को डाल रहे हैं इस पर रोक लगाने के लिए नगर निगम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और सीटीपी की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

फरीदाबाद में प्रदूषण फैला रहे 10 कारखानों पर लटका ताला, बाकीयों की हो रही है जाँच

और 20 इकाइयों का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के बाद 10 इकाइयों को बुढ़िया नाले में कचरा डालने के आरोप में बंद कर दिया गया।

इसके अलावा आपको बता दें कि 3 कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए मसौदा तैयार करने के लिए कहा गया है। प्रतापगढ़ में 50 एमएलडी मिर्जापुर में 25 एमएलडी और बादशाहपुर में 15 एमएलडी के यह प्लांट प्रस्तावित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here