फरीदाबाद में हुए बारिश ने प्रशासन की सभी सुविधाओं की पोल खोल दी। सड़कों पर लगे पानी ने यह बता दिया की यहां के प्रशासन कितना अच्छा कार्य कर रही है। दरअसल फरीदाबाद में हुए मंगलवार को तेज बारिश ने पूरे शहर को अपने कब्जे में ले लिया और पूरा शहर लबालब पानी से भर गया।
वही स्मार्ट सिटी की सड़कें भी पानी में डूब गई थी। अधिकारी जो दावा करते हैं कि उनकी स्मार्ट सिटी की सड़कें अभी स्मार्ट हो चुकी हैं सुविधाएं मिल चुकी हैं वहीं मंगलवार को ही बारिश ने इन अधिकारियों के सभी दावों को डुबो दिया।
दरअसल आपको बता दें कि फरीदाबाद के सभी सड़क पानी के अंदर डूब चुके थे और पानी की निकासी का कोई भी मार्ग नहीं मिल रहा था।
वही निगम के कर्मचारी लगातार पानी को सड़क से हटाने का प्रयास कर रहे थे परंतु सड़कों पर पानी तेजी से बढ़ता जा रहा था। इसके अलावा आपको बता दें कि इस बारिश का असर फरीदाबाद की सड़कों के अलावा यहां की पुल पर भी देखा गया।
बदरपुर बॉर्डर पुल पर पानी ऐसे भरा था जैसे वहां पर बहुत बड़ा गड्ढा हो। यहां के पुल पर भी पानी निकासी का कोई भी मार्ग नहीं था। वहीं वाहनों की बात की जाए तो लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक वाहन नेशनल हाईवे पर फंसे रहे।
इन वाहनों में दो पहिया वाहन से लेकर भारी वाहन भी हैं। इसके अलावा सड़कों पर इन जामो के बीच में एंबुलेंस भी फंसी रही मरीजों को भी काफी समस्या झेलनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद की सभी सड़कें जाम हो चुकी थी। बाटा पुल, नीलम पुल, हार्डवेयर चौक, मथुरा रोड नेशनल हाईवे, ओल्ड फरीदाबाद और सभी अंडर पास इन तमाम जगहों पर पानी भरा रहा और लोग ज्यों की त्यों खड़े रहे।