फरीदाबाद टूटी हुई सड़क को जलभराव वाली सड़कों और ओवरफ्लो होने वाले सीवर से बहुत प्रचलित हो चुका है। फरीदाबाद के सारण में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जहां पर मेन रोड पर गहरे गड्ढे हैं ।
इसके अलावा सड़कें भी आधी अधूरी बनाई गई है जिसके कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के समय में यहां पर पैर रखने की जगह नहीं होती ।
शिकायत के बाद कहना होता है कि वे जल्द ही ठीक कर देंगे परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं होती। इसके अलावा कुछ अफसरों द्वारा तो फोन ही नहीं उठाया जाता।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मामला तकरीबन कई सालों से ऐसे ही चला रहा है परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। स्कूल जाने वाले छात्रों को सुबह समस्या होती है।
और वे बहुत देरी से स्कूल पहुंचते हैं इसके अलावा कामकाज वाले व्यक्तियों को इस सड़क से खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं नगर निगम के अधिकारी टोपी करदे ने बताया कि इस सड़क का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को परेशानी मुक्त किया जाएगा।