वोडाफोन आइडिया नेटवर्क यूज़र्स के लिए बड़ी ख़बर, अब इस कम्पनी का हो सकता है game over!

0
308
 वोडाफोन आइडिया नेटवर्क यूज़र्स के लिए बड़ी ख़बर, अब इस कम्पनी का हो सकता है game over!

यदि आप वोडाफोन आइडिया नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल आपको बता दें कि नवंबर महीने से वोडाफोन आइडिया नेटवर्क समाप्त होने की कगार पर है। यह खबर जानकर जैसे आप को झटका लग रहा है वैसे ही करोड़ों लोगों को झटका लगेगा।

दरअसल इसका कारण यह बताया जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया कंपनी पर इंडस टॉवर्स का लगभग 7000 करोड़ रुपयों का कर्ज़ बकाया है।

वोडाफोन आइडिया नेटवर्क यूज़र्स के लिए बड़ी ख़बर, अब इस कम्पनी का हो सकता है game over!

इतनी ज्यादा रकम की कर्ज से यह कंपनी पूरी तरह से दब चुकी है अब इंटर टावर की तरफ से वोडाफोन आइडिया कंपनी को यह चेतावनी आ रही है कि यदि इस रकम को चुकाया नहीं गया तो vodafone-idea नेटवर्क को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।

जैसा कि सभी को पता है कि वोडाफोन आइडिया कंपनी भारत में काफी पुरानी कंपनी है और करोड़ों लोग इसे पसंद भी करते हैं। अब यदि यह कंपनी बंद हो जाएगी तो करोड़ों लोगों को इसका झटका लगेगा।

वोडाफोन आइडिया नेटवर्क यूज़र्स के लिए बड़ी ख़बर, अब इस कम्पनी का हो सकता है game over!

दरअसल आपको बता दें कि इंडस टावर बोर्ड की तरफ से सोमवार को एक मीटिंग आयोजित की गई थी जिसमें vodafone-idea कंपनी को चिट्ठी लिखकर बकाया राशि भुगतान करने का आदेश दिया गया है।

वोडाफोन आइडिया नेटवर्क यूज़र्स के लिए बड़ी ख़बर, अब इस कम्पनी का हो सकता है game over!

जानकारी के लिए बता दें कि 25 करोड से ज्यादा की आबादी वोडाफोन आइडिया कंपनी से जुड़ी हुई है वोडाफोन आइडिया कंपनी पर केवल इंडस टावर का 7000 करोड रुपए का कर्ज ही नहीं बल्कि अमेरिकी टावर जिसे एटीसी से जाना जाता है।

इनका भी 2000 करोड़ रुपयों का कर्ज vodafone-idea कंपनी पर है। जिसके कारण vodafone-idea कंपनी कर्ज के कारण दब चुकी है।

वोडाफोन आइडिया नेटवर्क यूज़र्स के लिए बड़ी ख़बर, अब इस कम्पनी का हो सकता है game over!

इसके अलावा जानकारी मिली है कि कंपनी के द्वारा इक्विटी से 20 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करने की तैयारी की जा रही है परंतु अभी तक बात आगे नहीं बढ़ी।

इन कंपनियों के अलावा भी वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर करोड़ों रुपयों का कर्ज अभी बकाया है जिसे चुकाना कंपनी पर बहुत भारी पड़ चुका है। बस यही कारण है कि यह कंपनी अपनी अंतिम घड़ी पर चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here