आखिर उठ ही गया फरीदाबाद के रेलवे अंडर पास का मुद्दा, क्या होगी कोई बड़ी कार्यवाही या रहेगा ये स्विमिंगपूल?

0
442
 आखिर उठ ही गया फरीदाबाद के रेलवे अंडर पास का मुद्दा, क्या होगी कोई बड़ी कार्यवाही या रहेगा ये स्विमिंगपूल?

फरीदाबाद में अधिकारियों द्वारा रखी गई समन्वय बैठक के दौरान सभी अंडर पास में हो रहे जलभराव को लेकर चर्चा की गई। जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राज्यपाल ने सभी अधिकारी

जिसमें जिला उपायुक्त विक्रम, निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक गरिमा मित्तल व अन्य सभी सरकारी विभागों के साथ बैठक की। इस दौरान इन सभी विभागों से संबंधित कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

आखिर उठ ही गया फरीदाबाद के रेलवे अंडर पास का मुद्दा, क्या होगी कोई बड़ी कार्यवाही या रहेगा ये स्विमिंगपूल?

इन सभी कार्यों में मुख्य रूप से फरीदाबाद के तीन अंडरपास एनएचपीसी अंडरपास ओल्ड फरीदाबाद तथा मेवला महाराजपुर के अंडरपास में होने वाले के ऊपर बात किया गया।

आखिर उठ ही गया फरीदाबाद के रेलवे अंडर पास का मुद्दा, क्या होगी कोई बड़ी कार्यवाही या रहेगा ये स्विमिंगपूल?

एफएमडीए के कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने निगम एचएसवीपी अधिकारियों को रेलवे अंडरपास में हो रहे लगातार जलभराव की समस्या का समाधान निकालने के लिए निर्देश दिए।

आखिर उठ ही गया फरीदाबाद के रेलवे अंडर पास का मुद्दा, क्या होगी कोई बड़ी कार्यवाही या रहेगा ये स्विमिंगपूल?

सभी समस्याओं को किनारे रखकर इस अंडरपास की समस्या पर ज्यादा जोर देने के लिए निर्देश दिए। रेलवे अंडरपास में हो रहा है इस जलभराव को खाली करने के लिए वह यहां पर जल निकासी के समाधान के लिए नए-नए तरीके भी बताए गए।

आखिर उठ ही गया फरीदाबाद के रेलवे अंडर पास का मुद्दा, क्या होगी कोई बड़ी कार्यवाही या रहेगा ये स्विमिंगपूल?

इसके अलावा इस बैठक में बुढ़िया नाले को लेकर भी चर्चा की गई। और इस नाले में भारी गंदगी को साफ करके इसे अतिक्रमण के कुछ हिस्से को साफ किए जाने की लिए निर्देश भी दिए गए और जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here