हरियाणा के गृहमंत्री के सख्त निर्देश सभी सार्वजनिक स्थलों पर जल्द लगाए सीसीटीवी

0
351
 हरियाणा के गृहमंत्री के सख्त निर्देश सभी सार्वजनिक स्थलों पर जल्द लगाए सीसीटीवी

चंडीगढ़, 29 सितम्बर – हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी शहरों में बस स्टैण्ड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के कार्य में तेजी लाई जाए। सीएसआर , आरडब्ल्यूए, व्यापार मंडल तथा बैंकों जैसे अन्य संगठनों का सहयोग भी लिया जा सकता है क्योंकि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपराधियों तक पहुंचने में एक मददगार कड़ी है।

गृहमंत्री आज यहां गृह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। गृहमंत्री ने कहा कि जब तक फोरेंसिक विशेषज्ञों की नियमित भर्ती नहीं होती तब तक साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने के लिए प्राईवेट विशेषज्ञों को पैनल पर लिया जाए।

हरियाणा के गृहमंत्री के सख्त निर्देश सभी सार्वजनिक स्थलों पर जल्द लगाए सीसीटीवी

गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग आधुनिकीकरण पर जोर दे। सभी पुलिस थानों में बुलेट प्रूफ जेकेट, आधुनिक वाहन व अनुसंधान के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध हों ।

बैठक में श्री अनिल विज ने विधायकों को धमकी देने के मामले में अपराधियों को पकडऩे में त्वरित कार्यवाही करने के लिए एसटीएफ टीम की सराहना करते हुए कहा कि शीघ्र ही इनको नकद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

हरियाणा के गृहमंत्री के सख्त निर्देश सभी सार्वजनिक स्थलों पर जल्द लगाए सीसीटीवी

श्री अनिल विज ने कहा कि वे नहीं चाहते कि हरियाणा में सडक़ दुर्घटना में किसी की मृत्यु हो, इसके लिए पुलिस राष्ट्रीय राजमार्गों तथा राज्य राजमार्गों पर लेन ड्राईविंग पर फोकस करें और जगह-जगह लेन ड्राईविंग के साईन बोर्ड डिस्प्ले हों । हर यातायात चौराहों पर कम से कम होमगार्ड की तैनाती अवश्य हो ।

उन्होंने कहा कि जैसे ही अन्य राज्यों के वाहन विशेषकर, ट्रक हरियाणा में प्रवेश करें तो ट्रक चालक को इस बात का पता होना चाहिए कि हरियाणा में गृह मंत्री श्री अनिल विज ने लेन ड्राईविंग अनिवार्य की हुई है और वे स्वयं भी कभी भी इसकी चैकिंग कर सकते हैं। वे लोगों के चेहरे पर मुस्कान चाहते हैं न कि आँसू।

हरियाणा के गृहमंत्री के सख्त निर्देश सभी सार्वजनिक स्थलों पर जल्द लगाए सीसीटीवी

बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद, पुलिस महानिदेशक श्री पी.के.अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी श्री अलोक मित्तल, गृह विभाग के विशेष सचिव श्री विनय सिंह, आईजी ओपी सिंह, संदीप खिरवार व संजय कुमार भी उपस्थित थे।
क्रमांक-2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here