फरीदाबाद कालीबाड़ी में हुआ निशुल्क मेगा स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन

0
344
 फरीदाबाद कालीबाड़ी में हुआ निशुल्क मेगा स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन

30 September 2022 को फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर 16 के प्रांगण में एक निशुल्क मेगा स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोगों का आना शुरू हो गया और दोपहर दो बजे तक शिविर चलता रहा। समाज के कमजोर वरिष्ठ नागरिक एवं बंचित वर्गों के लिए आयोजित यह शिविर समाज में स्वस्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फरीदाबाद कालीबाड़ी का एक बड़ा प्रयास था।

यह शिविर फरीदाबाद के अनुभवी डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में आयोजित किया गया। फरीदाबाद कालीबाड़ी के अध्यक्ष श्री डॉक्टर प्रंजित भौमिक, महासचिव श्री अचिंतो पंडित, वरिष्ठतम सदस्य श्री अभिजीत गांगुली और अन्य भी पूरे शिविर में उपस्थित थे और शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

फरीदाबाद कालीबाड़ी में हुआ निशुल्क मेगा स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद कालीबाड़ी प्रबंधन समिति ने भविष्य में और भी ऐसे ही स्वस्थ जाँच शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। यह शिविर विशेष कर बंगाली समाज के सबसे बड़ी उत्सब दुर्गा पूजा के शुभारंभ महा पंचमी के शुभ दिन को की गयी।

मंदिर प्रबंधन समिति के सह महासचिव श्री सांतनु जी ने बताया की आज शाम 7 बजे दुर्गा माँ की मूर्ति की दर्शनार्थियों के लिए अनावरण के साथ ही अगले पांच दिनों तक विधिवत शास्त्रीय मत से चलने वाली दुर्गा पूजा अनुष्ठान प्राम्भ हो जाएगी।

आज महा पचमी के संध्या बेला में मंदिर प्रांगण में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चो के लिए क्विज कम्पटीशन एवं कोलकाता से आये हुए प्रसिद्द जादूगर श्री पी कुंडू के द्वारा एक मैजिक शो का आयोजन किया गया है जिसका सभी आयु वर्ग के लोग आनंद उठा सकते हैं।

फरीदाबाद कालीबाड़ी में हुआ निशुल्क मेगा स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन

आगामी 01 अक्टूबर महा षष्ठी के दिन भी धूम धाम से पूजा अर्चना एवं दोपहर को मंदिर प्रांगण में भक्तो के लिए लंगर प्रसाद की व्यबस्था के पश्चात शाम को कोलकाता से बुलाये गए कलाकार संगीत का कार्यक्रम पेश करेंगे।

एवं इससे पूर्व कालीबाड़ी द्वारा आयोजित अनुष्ठान “आनंदोमेला” में महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों में बनाये गए स्वादिष्ट ब्यंजनो की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी।

आगे भी दहशरे के दिन तक फरीदाबाद कालीबाड़ी ऐसे ही रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मंदिर में आने वाले भक्तो एवं दर्शनार्थियों का स्वागत और मनोरंजन करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here