परवतिया कॉलोनी वार्ड नंबर 6 के समाजसेवी निरंतर कर रहे है सेवा ।

0
440
 परवतिया कॉलोनी वार्ड नंबर 6 के समाजसेवी निरंतर कर रहे है सेवा ।


फरीदाबाद : कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए आए दिन सरकार एक से एक कदम उठा रही है लेकिन दूसरी तरफ शहर में कई जगहों पर लोग भूख से व्याकुल होते भी नजर आ रहे हैं । इस परेशानी से लड़ने के लिए कई समाज सेवी भी आगे आकर मदद का हाथ लेकर आए है ।

परवतिया कॉलोनी वार्ड नंबर 6 के समाजसेवी निरंतर कर रहे है सेवा ।


दिया गया नज़ारा पर्वतीय कॉलोनी वार्ड नंबर 6 का है जहां सामाजिक सेवा नवीन ग्रोवर ने रात के समय खाना बांट कर भूखों की भूख मिटाने के साथ साथ पुण्य कमा रहे है । इस परेशानी कि घड़ी में गरीबों की सेवा करना एक सरहनिय कार्य है । इन समाज के सवकों से ही कई लोगों की भूख प्यास मिट रही है ।

जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि लगभग 100 लोगों का खाना बाटा गया और रोजाना सुबह-शाम इस इलाके में खाना दिया जा रहा है । इसी के साथ साथ जरूरतमंदों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया । इस इलाके में रहने वाले लोग भूख से व्याकुल होते नज़र नहीं आते क्योंकि समाज सेवी यहां निरन्तर सेवा कर रहे है ।

कोई भूखा नहीं सोए इसलिए टीम WHO निरंतर अपने सामाजिक सेवकों और वॉलंटियर के साथ प्रयास कर रही है , ताकि शहर में कोई भूखा ना रहे । समाज सेवी नवीन ग्रोवर की टीम के साथ विधु मैम,मोहन मास्टर , अजीत जी और जमील जी भी उनका इस कार्य में सहयोग कर रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here