45 साल बाद हुआ बेटी का जन्म ढोल नगाड़े के साथ परिवार ने किया स्वागत

0
574
 45 साल बाद हुआ बेटी का जन्म ढोल नगाड़े के साथ परिवार ने किया स्वागत

यहां एक परिवार ने यह साबित कर दिया कि बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं। 45 साल बाद इस परिवार में जब बेटी का आगमन हुआ तो अस्पताल से घर लाने के लिए इस परिवार ने डोली का सहारा लिया। डोली में परिवार के लोग कहार की भूमिका में नजर आए। एकमा नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने बेटी के जन्म लेने पर पालकी की और परिवार में नव आगंतुक बिटिया को पालकी से घर ले आये।

45 साल बाद बीटियाँ रानी का हुआ जन्म

45 साल बाद हुआ बेटी का जन्म ढोल नगाड़े के साथ परिवार ने किया स्वागत

छपरा में एकमा ब्लॉक रोड निवासी शिवजी प्रसाद गुप्ता के यहां पोती के रूप में 45 वर्ष बाद लड़की का जन्म हुआ है। उनके परिवार में पिछले 45 वर्षों में किसी लड़की का जन्म नहीं हुआ है। गुरुवार को शिवजी प्रसाद के घर लडकी पैदा हुई तो परिवार को खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

पालकी में रानी बनाकर, ढोल बजाकर किया स्वागत

45 साल बाद हुआ बेटी का जन्म ढोल नगाड़े के साथ परिवार ने किया स्वागत

ब्लॉक रोड एकमा निवासी नवजात के पिता धीरज गुप्ता ने बतया कि इतने लंबे समय के बाद परिवार में बेटी का जन्म किसी जश्न से कम नहीं है। मोदी सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना से प्रभावित हो बेटी के जन्म को और यादगार बनाया गया। जन्म को यादगार बनाने के लिए पालकी में नवजात और उसके मां को ढोल तासे के साथ गृह प्रवेश कराया गया।

बेटियां होती है साक्षात लक्ष्मी का रूप

45 साल बाद हुआ बेटी का जन्म ढोल नगाड़े के साथ परिवार ने किया स्वागत

धीरज गुप्ता के बड़े भाई बबलू गुप्ता ने बताया कि हम चार भाइयो में किसी को बेटी नहीं थी। परिवार में बेटी आई इसके लिए हर कोई तरस रहा था। बबलू ने आगे बताया कि उनके परिवार में करीब 45 साल के बाद बेटी ने जन्म लिया है। वहीं धीरज के पिता शिवजी प्रसाद ने कहा कि बेटियां साक्षात लक्ष्मी का स्वरूप होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here