Jitendra Passes Away : नही सारे हमारे महानायक, बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस को लगा झटका

0
1001
 Jitendra Passes Away :  नही सारे हमारे महानायक, बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस को लगा झटका

हंसते खिलते बॉलीवुड को न जाने किसकी नजर लग गई है। जब से कोरोन आया है तब से बॉलीवुड की बुरी खबर सुनने को आती रहती है। कोई एक्टर सुसाइड करता है तो कैंसर से मर गया। हाल की में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से भी टीवी जगत और इनके फैंस को झंझोर कर रख दिया वही टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने भी आत्महत्या कर सबको चौका दिया और अब एक बड़े महाअभिनेत्री भी हमारे बीच नहीं रहे।

नहीं रहे ये अभिनेता

Jitendra Passes Away : नही सारे हमारे महानायक, बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस को लगा झटका

हम बात कर रहे है ब्लैक फ्राइडे‘ से लेकर ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड‘ जैसी कई फिल्मों में अपनी कड़क एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर जीतेंद्र शास्त्री की। जी हां जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई थी। जीतेंद्र को हिंदी के थिएटर सर्किट में जीतू भाई के नाम से जाना जाता है।

65 साल की उम्र में के गए अलविदा

Jitendra Passes Away : नही सारे हमारे महानायक, बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस को लगा झटका

जीतेंद्र शास्त्री के निधन से पूरा बॉलीवुड जगत शोक में है। आपको बता दे जीतेंद्र शास्त्री 65 साल के थे और अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई की निधन कैसे और कब हुआ? वहीं एक्टर संजय मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

एक्टर संजय मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

वीडियो में दोनों स्टार्स बर्फ़बारी के बीच बातचीत करते नजर आ रहे है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, ‘मिश्रा Sometimes क्या होता है ना कि, Mobile में नाम रह जाता है, और इंसान Network से Out हो जाता है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘तुम दुनिया से बाहर हो, लेकिन हमेशा मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में रहोगे, ओम शांति!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here