फरीदाबाद में अब दिखाई देगी हरियाली, शहर में इस जगह पर लगाए जा रहे हैं हज़ारों पौधे

0
431
 फरीदाबाद में अब दिखाई देगी हरियाली, शहर में इस जगह पर लगाए जा रहे हैं हज़ारों पौधे

फरीदाबाद का खोरी गांव जिसे शहर के लोग बखूबी जानते हैं आप प्रशासन का ध्यान उस पर जा चुका है और खोरी गांव में अवैध कब्जे को हटाने के बाद उस जमीनों पर अब पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है।

दरअसल आपको बता दें कि जून 2021 में खोरी गांव के सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया था तथा उसमें रहने वाले लोगों को डबुआ कॉलोनी में  फ्लैट दे दिया है ।

फरीदाबाद में अब दिखाई देगी हरियाली, शहर में इस जगह पर लगाए जा रहे हैं हज़ारों पौधे

जिसमें सारी मूलभूत सुविधाओं को देने का दावा भी किया गया परंतु लोग अभी भी वहां पर परेशान है। अब प्रशासन द्वारा खोरी गांव को हरियाली से भर देने की योजना है ।

फरीदाबाद में अब दिखाई देगी हरियाली, शहर में इस जगह पर लगाए जा रहे हैं हज़ारों पौधे

दरअसल कोरेगांव को बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित करने के लिए विचार किया जा रहा है इसके लिए खोरी गांव में 40 किलो 20 तथा 30000 पौधों का रोपण भी किया गया है।

फरीदाबाद में अब दिखाई देगी हरियाली, शहर में इस जगह पर लगाए जा रहे हैं हज़ारों पौधे

खोरी गांव के चारों ओर चारदीवारी बनाई जाएगी जिसके लिए निविदा भी जारी कर दिया गया है। खोरी में हरियाली लाने की योजना तो बनाई जा रही है।

फरीदाबाद में अब दिखाई देगी हरियाली, शहर में इस जगह पर लगाए जा रहे हैं हज़ारों पौधे

परंतु जो अवैध निर्माण तोड़े गए थे उनका जो मलवा वहां पर फैला हुआ है उसे नहीं उठाया गया है जिसके कारण यहां पौधारोपण करना संभव ही नहीं है।

नगर निगम के कार्यकारी अभियंता से जानकारी मिली है कि खोरी गांव में हरियाली के लिए वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिन्हें खोरी गांव में लगाकर वहां पर हरियाली के लिए बड़ा सहारा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here