बल्लभगढ़ में प्रशासन की नाक के नीचे बिना सीएलयू के चल रहे 5 बैंक्वेट हॉल और 1 ढाबा सील

0
469
 बल्लभगढ़ में प्रशासन की नाक के नीचे बिना सीएलयू के चल रहे 5 बैंक्वेट हॉल और 1 ढाबा सील

फरीदाबाद के कई अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने के बाद अब 5 बैंक्वेट हॉल और 1 ढाबा सील कर दिया गया है। सील करने के की वजह सीएलयू न होना बताई जा रही है। आपको बता दे कि सीएलयू का मतलब (भूमि उपयोग में बदलाव है)। सीएलयू प्राप्त करने के बाद ही जमीन का अपने कार्य के लिए उपयोग कर सकते है।

पांच बैंक्वेट हॉल और एक ढाबा सील

बल्लभगढ़ में प्रशासन की नाक के नीचे बिना सीएलयू के चल रहे 5 बैंक्वेट हॉल और 1 ढाबा सील

बल्लभगढ़ में गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगैर सीएलयू के चल रहे 5 बैंक्वेट हॉल और 1 ढाबे को जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन एवं सतर्कता) विभाग के द्वारा सील कर दिया है। इस दौरान भारी तादात में पुलिस बल तैनात रहे।

तीन घंटे तक चली सील की कार्यवाही

दस्ता सेक्टर-58 थाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 2 बजे जिला नगर योजनाकार के अधिकारी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सीकरी स्थित बैंक्वेट हॉल पहुंचे तोड़फोड़ दस्ते ने कार्यवाही की और उसे सील कर दिया।

बल्लभगढ़ में प्रशासन की नाक के नीचे बिना सीएलयू के चल रहे 5 बैंक्वेट हॉल और 1 ढाबा सील

आपको बता दे, सीकरी स्थित बैंक्वेट हॉल को सील करने के बाद शगुन फार्म हाउस, सेलिब्रेशन गार्डन, गायत्री फार्म, ऊषा गार्डन और झिलमिल ढाबे को भी सील कर दिया गया। शाम 5 बजे तक यह कार्रवाई चली।

बिना सरकारी मंजूरी चल रहे थे

वही आपको बता दे, जिला नगर योजनाकार अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि अभय दहिया नामक व्यक्ति ने एनजीटी में शिकायत दी कि सीकरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के काफी बैंक्वेट हॉल अवैध रूप से चल रहे हैं।

बल्लभगढ़ में प्रशासन की नाक के नीचे बिना सीएलयू के चल रहे 5 बैंक्वेट हॉल और 1 ढाबा सील

इन्होंने सरकार की ओर किसी प्रकार की कोई मंजूरी नहीं ली हुई है। जांच के बाद पाया कि पांच बैक्वेट हॉल सरकार के किसी भी विभाग से किसी प्रकार की मंजूरी लिए बिना चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here