फरीदाबाद में बड़खल रोड का हो रहा है सौंदर्यीकरण, तिरंगें थीम में सजा हुआ दिखाई देगा यह जगह

0
270
 फरीदाबाद में बड़खल रोड का हो रहा है सौंदर्यीकरण, तिरंगें थीम में सजा हुआ दिखाई देगा यह जगह

फरीदाबाद में चेहरे को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशासन की तरफ से जोरों शोरों से कोशिश की जा रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले शहर के कई हिस्सों को चमकाया भी जा चुका था।

बता दें बडकल स्मार्ट रोड को तिरंगा के थीम पर सजाया जा रहा है और बडकल रोड पर तमाम दीवारों पर तिरंगे थीम से ही सजाया जा रहा है।

फरीदाबाद में बड़खल रोड का हो रहा है सौंदर्यीकरण, तिरंगें थीम में सजा हुआ दिखाई देगा यह जगह

वही फरीदाबाद के सेक्टर 86 के आसपास के कुछ लड़कों को फिर से बनाया जा रहा है जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद मैं बनी अमृता अस्पताल के उद्घाटन के लिए 24 अगस्त को नरेंद्र मोदी फरीदाबाद आए थे।

इस वजह से फरीदाबाद नगर निगम ने एफएमडीए तथा अन्य एजेंसियों को आगमन से पहले सारी सुविधाएं तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्र लिखा गया था।

फरीदाबाद में बड़खल रोड का हो रहा है सौंदर्यीकरण, तिरंगें थीम में सजा हुआ दिखाई देगा यह जगह

जानकारी के लिए बता दें कि बढ़कर रोड की दीवारों पर तिरंगे की थी पर रंगने से पहले बाकी जगहों पर जैसे खंबे डिवाइडर आदि जगहों पर तिरंगे से रंगा जा चुका है।

इसके अलावा शहर को सुंदर तथा सौंदर्यीकरण के लिए पेड़ों का भी सहारा लिया जाएगा तथा चौपाल बनाई जाएगी जहां पर भी लगे होंगे।

फरीदाबाद में बड़खल रोड का हो रहा है सौंदर्यीकरण, तिरंगें थीम में सजा हुआ दिखाई देगा यह जगह

जानकारी के लिए बता दें कि यह तिरंगा थीम आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। इसके अलावा इस सड़क के साथ-साथ जो भी मकान बने हुए हैं उनकी पानी की टंकियों पर डिजिटल रोशनी की जाएगी ।  शहर को इस तरह सजा कर लोगों के मन में राष्ट्र की भावना उत्पन्न होगी तथा तिरंगे के लिए सम्मान बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here