Categories: Faridabad

फरीदाबाद में सिटी बस की सेवा पहुंची लोगों के घरों तक, अब लोगों को होने वाली है बड़ी सुविधा

फरीदाबाद में सिटी बस द्वारा अपने सवारियों के लिए लगातार कोई ना कोई नई नई सुविधाएं निकाली जा रही हैं। सिटी बस द्वारा फरीदाबाद में अब हर जगह सेवाएं दी जा रहे हैं। सिटी बस अपने यात्रियों को जोड़ने के लिए और भी नए-नए और बड़े कदम उठा रही है ।

जो कि लोगों को काफी पसंद आएगा। सिटी बस सर्विस द्वारा लोगों को और भी बड़ी सुविधाएं प्रदान कर रही है और मेरा आपको बता दें कि सिटी बस सर्विस लोगों की कॉलोनियों में भी अपनी सेवाएं देने जा रही है।

अब आपके घरों के बाहर दिखाई देंगी सिटी बसें, फरीदाबाद प्रशासन ने बनाई ऐसी खास योजना स्मार्ट सिटी में यातायात व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाएगा। इसके लिए फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एफसीटीएसएल) ने योजना तैयार कर ली है।

इसके तहत सेक्टरों और कॉलोनियों में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए 40 सीटों वाली सिटी बसें चलाई जाएंगी। इस मामले में शनिवार को सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के अधिकारियों ने विस्तार से अपनी कार्य योजना रखी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में सड़कों की हालत सही नहीं है। अब आपके घरों के बाहर दिखाई देंगी सिटी बसें, फरीदाबाद प्रशासन ने बनाई ऐसी खास योजना सेक्टरों और कॉलोनियों में वर्तमान बसों का जना संभव नहीं है। फिर भी उनका प्रयास है कि सेक्टर और मुख्य रूटों पर नई बसों को चलाया जाए।

अधिकारी ने बताया कि शहर की बनावट को देखते हुए सिटी बस के बेड़े में छोटी बसों को शामिल किया जाएगा, जो कॉलोनियों और सेक्टरों में आसानी से पहुंच सके। इस बारे में कार्रवाई चल रही है। प्रयास है कि सिटी बस सेवा में व्यापक सुधार के साथ पर्यावरण के अनुकूल हो।

इसलिए इलेक्ट्रॉनिक बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा एससीटीएसएल की योजना के अनुसार, शहर में साल 2031 तक चार चरणों में कुल 595 बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में शहर के अंदर 90 बसें चलाई जाएंगी, जो 40 सीटों वाली होंगी। इन्हें मिनी बसें कहा जाएगा।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago