बस टिकट के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, फरीदाबाद के लोगों को मिली राहत की खबर

0
327
 बस टिकट के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, फरीदाबाद के लोगों को मिली राहत की खबर

आजकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है बसों में तथा ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। वही यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी टिकट बुक करने के लिए आती है टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। फरीदाबाद गुरुग्राम और अन्य जिलों के लिए एक बेहद खुशी की खबर है।

दरअसल बसों में आजकल बहुत भीड़ रहती है जिसके कारण लोगों को टिकट लेने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है परंतु अब ऐसा नहीं होगा अब लोग घर बैठे सिटी बस के टिकट को बुक कर सकते हैं।

बस टिकट के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, फरीदाबाद के लोगों को मिली राहत की खबर

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की बुकिंग भी कर सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एसी बसों के साथ इसकी शुरुआत हुई।

बस टिकट के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, फरीदाबाद के लोगों को मिली राहत की खबर

पूरे देश में यह पहल हरियाणा के गुरुग्राम से शुरू की जा रही है। इस काम से सार्वजनिक सेवाओं को डिजिटल करके यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित हो सकती है।

इन बसों की यदि बात की जाए तो इन बसों में कंडक्टर मौजूद नहीं होंगे जो भी ऑनलाइन टिकट बुक किया होगा यात्रियों को वह ड्राइवर को दिखाकर बस में प्रवेश कर सकता है वह बस यात्रा कर सकता है।

बस टिकट के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, फरीदाबाद के लोगों को मिली राहत की खबर

इस कार्य का शुभारंभ जीएमसीबीएल के चेयरपर्सन और जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल तथा इसके सीईओ अंजू चौधरी ने बसों को हरी झंडी दिखाई और सेक्टर 10 से इसकी शुरुआत की।

बस टिकट के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, फरीदाबाद के लोगों को मिली राहत की खबर

बता दें कि यह बसें सुबह 7:00 बजे से रात 12:00 बजे तक चलाई जाएंगी टिकट की कीमत लगभग ₹7 प्रति किलोमीटर के हिसाब से होगा ।

यह बसें बादशाहपुर बस स्टैंड से डीएलएफ साइबर पार्क, हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर से किया जाएगा। बीपीटीपी के एस्टायर गार्डन से गोल्फ रोड होते हुए डीएलएफ साइबर पार्क तक किया जाएगा इन बसों के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here