फरीदाबाद में लोगों को पानी की समस्या से बेहद परेशानी हो रही है। दर्शन लोगों के पास तक पीने के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है। यदि पानी पहुंच भी रहा है तो उसमें सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है जिसकी वजह से वह इस्तेमाल करने योग्य नहीं है।
परंतु अब फरीदाबाद के सेक्टर 22 और 23 में यह जो संकट खत्म होने ही वाला है। दरअसल आपको बता दें कि यहां पर काफी समय से पानी की समस्या चल रही थी और लोग इससे बेहद दुखी थे।
यहां पर आप पेयजल की आपूर्ति के लिए एफएमडीए द्वारा बुडेना बूस्टिंग स्टेशन से जोड़ने का कार्य कर रही है। फरीदाबाद के सेक्टर 22 और 23 में जनसंख्या अधिक हो चुकी है ।
जिसे ध्यान में रखते हुए यहां पर पानी की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है जिसके चलते यहां पर लाइन संख्या 6 को 40 लाख मीटर की क्षमता वाले भूमिगत टैंक से जुड़ा जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने सभी अधिकारियों को फरीदाबाद के सेक्टर 22 और 23 और साथ ही ओल्ड फरीदाबाद में भी पानी की कमी को लेकर चर्चा किया और सभी अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। अब इन क्षेत्रों में पानी की समस्या जल्द ही दूर होने की संभावना है।