फरीदाबाद में छठ पूजा से बढ़ रही है भाईचारे की भावना, अन्य समुदाय के लोग भी करते दिखाई दिये पूरा सहयोग

0
507
 फरीदाबाद में छठ पूजा से बढ़ रही है भाईचारे की भावना, अन्य समुदाय के लोग भी करते दिखाई दिये पूरा सहयोग

छठ पूजा आज बिहार से निकलकर पूरे देश में फैल चुका है और लोग बड़े धूमधाम से तथा अपने परिवार के साथ बाकी त्योहारों की तरह मिलजुल कर छठ पूजा भी मना रहे हैं। छठ पूजा बिहार के लोग परंपरागत रूप से बनाते हैं।

परंतु अब बिहार के अलावा देश के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी अब छठ पूजा मना रहे हैं। आमतौर पर कहा जाता है कि छठ हिंदू का पर्व है परंतु अब इसमें बदलाव देखा जा रहा है।

फरीदाबाद में छठ पूजा से बढ़ रही है भाईचारे की भावना, अन्य समुदाय के लोग भी करते दिखाई दिये पूरा सहयोग

छठ पूजा के लिए मुस्लिम समुदाय द्वारा भी बहुत धूमधाम से छठ पूजा में सहयोग किया जा रहा है जानकारी के लिए बता दें फरीदाबाद से लाखों लोग हैं जो छठ पूजा करते हैं तथा बहुत से ऐसे समितियां हैं जो कि छठ पूजा का आयोजन करती हैं।

फरीदाबाद में छठ पूजा से बढ़ रही है भाईचारे की भावना, अन्य समुदाय के लोग भी करते दिखाई दिये पूरा सहयोग

सूरजकुंड छठ पूजा समिति से आमिर खान तथा अब्दुल नाम के दोनों युवक लगातार 8 वर्षों से छठ पूजा के कार्यक्रम में लगातार हिस्सा लेते आए हैं जो कि यह दर्शाता है कि देश में अभी भी लोगों में प्यार तथा भाईचारे की भावना है।

फरीदाबाद में छठ पूजा से बढ़ रही है भाईचारे की भावना, अन्य समुदाय के लोग भी करते दिखाई दिये पूरा सहयोग

जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में लगभग 100 से ज्यादा पूजा समितियां हैं जो कि छठ पूजा का आयोजन करते हैं वही लगभग 8 लाख से ज्यादा पूर्वांचल यह लोग हैं ।

जो छठ पूजा मनाते हैं। इन समितियों में मुस्लिम समुदाय के कई परिवार जुड़े हुए हैं जो कि छठ पूजा के समय छठ स्थल की साफ-सफाई तथा सजावट का ध्यान रखते हैं। इसी तरह फरीदाबाद में बहुत ही अच्छी समितियां हैं जहां लोग छठ पूजा के लिए अपना पूरा योगदान देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here