इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद की 2 बहनों ने गोल्ड मेडल जीत शहर का नाम किया रोशन

0
634
 इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद की 2 बहनों ने गोल्ड मेडल जीत शहर का नाम किया रोशन

दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इंडियन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें कई देशों के करीब 1000 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। ये कंपटीशन दो से छह नवंबर तक में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद की दो सगी बहनें जोकि सेंट एंथोनी स्कूल में पढ़ती है। इन दोनो बहनों ने इंडियन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल और फरीदाबाद का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।

फरीदाबाद की सगी बहनों ने जीता गोल्ड मेडल

इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद की 2 बहनों ने गोल्ड मेडल जीत शहर का नाम किया रोशन

फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाली दो सगी बहनें का नाम रिद्धिमा और विधिका है। इंडियन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद से सेंट एंथोनी स्कूल की तरफ से 7-9 साल के एज ग्रुप में विधिका और 10-12 साल के एज ग्रुप में रिद्धिमा ने गोल्ड मेडल जीता। इनकी इस उपलब्धि से पूरे फरीदाबाद में जश्न का माहौल है।

पिता है समाजसेवी, मरीजों को मुफ्त में देते है भोजन

गोल्ड मेडलिस्ट बहनों के पिता का नाम सुरेंद्र कुमार कौशिक है वे एक समाजसेवी हैं। हाल ही में इन्होंने अपनी इंसोनियत संस्था की तरफ से फरीदाबाद के बीके अस्पताल में मरीजों के लिए मुफ्त में शुद्ध रसोई की खोली। इस रसोई में मरीजों के रिश्तेदार के लिए भी केवल 10 रुपए में भोजन मिलता है।

सेंट एंथोनी स्कूल ने आयोजित किया स्वागत समारोह

गोल्ड मेडल जीतने के बाद इनके स्कूल सेंट एंथोनी में दोनो बहनों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के लोगों ने दोनो बहनों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस स्वागत समारोह में एनआईटी विधायक नीरज शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विजेता बहनों की दादी रामवती, मां ऋतु कौशिक, स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर शिवा आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here