हरियाणा प्रदेश में 18 हज़ार लैब से रोज़ हो रही है 10 हज़ार कोरोना टेस्ट :सीएम खट्टर

0
291

हरियाणा सरकार सोशल मीडिया पर हमेशा से ही सक्रिय दिखी है । जब से सोशल मीडिया की मदद से लोग चीज़ों से जुड़ने लगे तो सरकार ने भी जानकारियां सोशल मीडिया पर ही देना शुरू किया ।

इसी कड़ी में हरियाणा सरकार छोटी से छोट जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा करती है ।लेकिन हरियाणा सरकार ने 1 दिन पहले यानी 15 जुलाई को एक ट्वीट किया जिसे पढ़ने के बाद लोगों ने रीट्वीट कर गुस्सा जताया ।

हरियाणा प्रदेश में 18 हज़ार लैब से रोज़ हो रही है 10 हज़ार कोरोना टेस्ट :सीएम खट्टर

क्या लिखा था ट्वीट में ?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करते हुए कहा , ” हर रोज़ कोरोना की 10 हज़ार टेस्टिंग हो रही है ,जिसमें 18 हज़ार टेस्टिंग लैब काम कर रही है ।: मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar” इस ट्वीट के बाद लोगों के मन अनेक सवाल उठ गए और रीट्वीट करना शुरू किया ।

हरियाणा प्रदेश में 18 हज़ार लैब से रोज़ हो रही है 10 हज़ार कोरोना टेस्ट :सीएम खट्टर

ट्वीट की बात करें तो इस ट्वीट से पता चला है कि हरियाणा में कुल 18 हज़ार टेस्टिंग लैब काम कर रही है लेकिन 10 हज़ार कोरोना के टेस्ट एक दिन में किए हा रहे है । मतलब सही सोच रहे है आप हरियाणा में औसतन एक लैब में कोरोना का एक टेस्ट भी नहीं हो रहा ।

हरियाणा प्रदेश में 18 हज़ार लैब से रोज़ हो रही है 10 हज़ार कोरोना टेस्ट :सीएम खट्टर

ये सभी बाते मुख्यमंत्री के ट्वीट ने दर्शाई है उनके ट्वीट को देख कर लोगों ने रीट्वीट कर कई सवाल किए उनमें से एक सवाल कांग्रेस के नेता चिरांजाव राव का था जिसमें उन्होंने सीधे सीधे कहा की , ” बात कुछ हजम नहीं हुई मुख्यमंत्री जी !!18 हज़ार लैब में केवल 1 हज़ार टेस्टिंग!!” । केवल यही नहीं आम जनता को भी ये बात हजम नहीं हुई ।

हरियाणा प्रदेश में 18 हज़ार लैब से रोज़ हो रही है 10 हज़ार कोरोना टेस्ट :सीएम खट्टर

अब हम आपको बताना चाहेंगे कि मुख्य्मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है ।लेकिन जिस समय ये ट्वीट हुआ उस समय इसका स्क्रीनशॉट ले लिया गया और प्रदेश में चल रही समस्या को आप तक पहुंचाया । हालाकि ट्वीट डिलीट कर दिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा यदि ये ट्वीट सत्य है , सच में हरियाणा में 18,000 कोरोना जांच लैब होने के बावजूद केवल 10,000 कोरोना जांच हो रही है । मतलब एक लैब में एक टेस्टिंग भी नहीं !
तो ये अवश्य ही चिंता का विषय है, पूरे प्रदेश के लिए ।