अगर आप सुबह या रात में बाइक या कार से कहीं जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि शहर की ज्यादातर सड़कों पर गड्ढे हैं, जो इन दिनों कोहरे में नजर नहीं आते। ऐसे में आप किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यहां के लोगों ने इन सड़कों की दुर्दशा अधिकारियों को नहीं बताई, इसके लिए प्रदर्शन भी किया। लेकिन शायद जिम्मेदारों की नजर कमजोर हो गई है, और साफ रोशनी में तो उन्हे कभी गड्ढे दिखे नही तो कोहरे में तो सवाल ही पैदा नहीं होता कि उन्हें गड्ढे दिखेंगे भी। वरना कम से कम स्ट्रीट लाइट तो ठीक करवा देते।
पायली – हार्डवेयर एनआईटी 2, व्यापार मंडल, सूरजकुंड रोड, ग्रेटर फरीदाबाद से लार्ड कृष्णा चौक वाली रोड, सेक्टर-77 वाली रोड, केसी रोड, बाटा-मुजेसर रोड में मॉडर्न डीपीएस से चलते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। इनमें से कई सड़कों की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं।
वही इन दिनों अत्यधिक ठंड के कारण कोहरा छाया रहता है। जिससे साफ कम दिखाई देता है। इसी वजह से इन सड़कों से गुजरने वाले वाहन और लोगो की परेशानी बढ़ गई है। कोहरे की चादर में लिपटी सड़कें स्ट्रीट लाइट में भी कोहरे को नहीं हटा पाती हैं, यहां रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं।
लोगों का कहना है कि सड़कों की मरम्मत के नाम पर उन्हें खोद कर छोड़ दिया गया है। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। वहीं, कोहरे के कारण सड़कों पर गड्ढों के कारण चलने में परेशानी हो रही है। शहर की अधिकांश सड़कें निर्माणाधीन हैं। इस कारण दोनों ओर से मिट्टी की खुदाई की गई है। सड़क के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री अंधेरे में दिखाई नहीं देती।
सड़क के निर्माण कार्य को लेकर पहले भी लोग प्रदर्शन कर चुके हैं। कई बार शिकायतें करने के बाद थक कर लोगों ने खुद चंदा एकत्रित कर सड़क का अस्थाई निर्माण भी किया गया था। लोग कहते हैं कि वे शिकायत करके थक गए हैं। इस विरोध के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने जर्जर सड़कों पर ध्यान नहीं दिया।
रात के समय सड़क पर चलते समय आगे और पीछे से आने वाले वाहनों से एक निश्चित दूरी बनाए रखें। साथ ही दोनों ओर देखकर सड़क पार करें। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में समझदारी से वाहन की गति कम करें। सड़क के किनारे किसी वाहन की प्रतीक्षा करते समय हमेशा पर्याप्त दूरी बनाए रखें। वाहन चालकों को अपने वाहनों में लाइट रिफ्लेक्टर लगाना चाहिए।
रात को वाहन चलाते समय अपर-डिपर का प्रयोग करें। अचानक ब्रेक लेने से बचें। निर्माणाधीन सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कोहरे में सड़क के किनारे सफेद पट्टी देखकर ही वाहन चलाएं। इंडिकेटर ऑन रखते हुए हॉर्न बजाते रहें। वाहन में फॉग लाइट लगवाएं। चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…