फरीदाबाद की जनता कोहरे में जरा आंखें खोल के रखे कदम, कही गड्ढे में ना धस जाए कदम

अगर आप सुबह या रात में बाइक या कार से कहीं जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि शहर की ज्यादातर सड़कों पर गड्ढे हैं, जो इन दिनों कोहरे में नजर नहीं आते। ऐसे में आप किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यहां के लोगों ने इन सड़कों की दुर्दशा अधिकारियों को नहीं बताई, इसके लिए प्रदर्शन भी किया। लेकिन शायद जिम्मेदारों की नजर कमजोर हो गई है, और साफ रोशनी में तो उन्हे कभी गड्ढे दिखे नही तो कोहरे में तो सवाल ही पैदा  नहीं होता कि उन्हें गड्ढे दिखेंगे भी। वरना कम से कम स्ट्रीट लाइट तो ठीक करवा देते।

स्ट्रीट लाइट नहीं देती रोशनी

पायली – हार्डवेयर एनआईटी 2, व्यापार मंडल, सूरजकुंड रोड, ग्रेटर फरीदाबाद से लार्ड कृष्णा चौक वाली रोड, सेक्टर-77 वाली रोड, केसी रोड, बाटा-मुजेसर रोड में मॉडर्न डीपीएस से चलते समय काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। इनमें से कई सड़कों की स्ट्रीट लाइटें खराब हैं।

वही इन दिनों अत्यधिक ठंड के कारण कोहरा छाया रहता है। जिससे  साफ कम दिखाई देता है। इसी वजह से इन सड़कों से गुजरने वाले वाहन और लोगो की परेशानी बढ़ गई है।  कोहरे की चादर में लिपटी सड़कें स्ट्रीट लाइट में भी कोहरे को नहीं हटा पाती हैं, यहां रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं।

काम सुधारने की बजाय बढ़ाते है अधिकारी

लोगों का कहना है कि सड़कों की मरम्मत के नाम पर उन्हें खोद कर छोड़ दिया गया है। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। वहीं, कोहरे के कारण सड़कों पर गड्ढों के कारण चलने में परेशानी हो रही है। शहर की अधिकांश सड़कें निर्माणाधीन हैं। इस कारण दोनों ओर से मिट्टी की खुदाई की गई है। सड़क के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री अंधेरे में दिखाई नहीं देती।

प्रदर्शन का नहीं हुआ असर, खुद करवाया मरम्मत

सड़क के निर्माण कार्य को लेकर पहले भी लोग प्रदर्शन कर चुके हैं। कई बार शिकायतें करने के बाद थक कर लोगों ने खुद चंदा एकत्रित कर सड़क का अस्थाई निर्माण भी किया गया था। लोग कहते हैं कि वे शिकायत करके थक गए हैं। इस विरोध के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने जर्जर सड़कों पर ध्यान नहीं दिया।

इन सावधानियों का रखे ध्यान

रात के समय सड़क पर चलते समय आगे और पीछे से आने वाले वाहनों से एक निश्चित दूरी बनाए रखें। साथ ही दोनों ओर देखकर सड़क पार करें। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में समझदारी से वाहन की गति कम करें। सड़क के किनारे किसी वाहन की प्रतीक्षा करते समय हमेशा पर्याप्त दूरी बनाए रखें। वाहन चालकों को अपने वाहनों में लाइट रिफ्लेक्टर लगाना चाहिए।

रात को वाहन चलाते समय अपर-डिपर का प्रयोग करें। अचानक ब्रेक लेने से बचें। निर्माणाधीन सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कोहरे में सड़क के किनारे सफेद पट्टी देखकर ही वाहन चलाएं। इंडिकेटर ऑन रखते हुए हॉर्न बजाते रहें। वाहन में फॉग लाइट लगवाएं।  चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें।

PEHCHAN FARIDABAD

Published by
PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

Haryana के इस सुंदर कैफे के सामने भूल जाएंगे आप दिल्ली के भी कैफे, पहाड़ और नदियों का होगा एहसास 

देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…

7 hours ago

हरियाणा सरकार ने जारी किया नया कैलेंडर, 2025 में कर्मचारियों को मिलेंगी इतनी छुट्टियां

प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…

2 days ago

Haryana के किसानों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, यहाँ जाने कैसे 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

3 days ago

इस वजह के चलते Haryana में इन रूटो की ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

प्रदेश के जो लोग अपना सफ़र करने के लिए ट्रेन का प्रयोग करते हैं यह…

4 days ago

इस तारीख को जारी हो सकता है Haryana में 10वीं का रिजल्ट, जल्दी से यहाँ चेक करें पूरी डिटेल  

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

6 days ago

शिक्षा निदेशालय ने Haryana के स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

अप्रैल का महीना जैसे जैसे खत्म होता जा रहा है, वैसे वैसे प्रदेश में गर्मी…

7 days ago