हर सप्ताह तैयार हो रही है रजिस्ट्री की रिपोर्ट अवैध प्लाट पर रखी जा रही हैं नजर

0
291

फरीदाबाद : बिना एनओसी के अवैध कालोनियों के प्लाट की रजिस्ट्री में हो रहे गोलमाल पर रोक लगाने को लेकर जिला नगर योजनाकार एनफॉर्समेंट ने विभाग ने कमान संभाल ली है ।

विभाग की और से नई टीमें गठित की जा रही है ,ताकि अवैध रजिस्ट्री पर रोक लगायी जा सके। 3 तहसील एवं 5 उपतहसील के जेई वे पटवारियों की टीम घटित कर दी गयी है। सभी टीमों को आपने अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए है।

हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सबसे पहले इसकी रिपोर्ट तहसीलो से ली जाती है और सभी अवैध कॉलोनियों की छान बिन की जाती है। बता दे की 2015 से 2020 तक बड़ी संख्या प्लेटो की रजिस्ट्री सामने आयी है। इस वजह से अब और सख्ती बरती जा रही है

मजबूरी हो गयी मॉनिटरिंग

जिले में विकसित हो रही अवैध कालोनियों को रोकने के लिए जिला नगर योजनाकार इंफोर्स्मेंट के लिए इस तरह की रिपोर्ट बनाना जरुरी हो गया है।ताकि अवैध बन रही कालोनियों पर रोक लगायी जा सके।

डीटीपीई खुद जाकर करते है इसकी जाँच —

डीटीपीई नरेश कुमार का कहना है की सभी कार्य सही ढंग से किये जा रहे है, इसकी जाँच वो खुद जाकर करते है | उन्होंने बताया की कई बार उन्हें भी एक से दो घंटे अपने रीकॉर्ड का इंतज़ार करना पड़ा है । उनका कहना की यदि हर महकमो का सहयोग मिल जाये तो अवैध रूप से बड्ड रही कॉलोनियों पर रोक लगायी जा सकती है |