दोस्ती हो तो ऐसी हो फोन चोरी करके अपने बेस्ट फ्रेंड को किया गिफ्ट पुलिस ने धर दबोचा

0
386

फरीदाबाद : डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने बताया कि 13 जुलाई को थाना सेंट्रल को जानकारी मिली थी कि सेक्टर 14-15 के डिवाइडिंग के पास एक व्यक्ति से फोन छीन लिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया।

15 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि तीन लोग उस मोबाइल का लॉक खुलवाने मार्केट में पहुंचे हैं। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे तीनों दोस्त हैं और नशा करने के आदी हैं।

दोस्ती हो तो ऐसी हो फोन चोरी करके अपने बेस्ट फ्रेंड को किया गिफ्ट पुलिस ने धर दबोचा

13 जुलाई को आरोपियों ने नशा किया हुआ था। आरोपियों में से एक दीपक ने कहा कि मेरे पास मोबाइल फोन नहीं है इसी बात पर तीनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल फोन छीनने की योजना बना डाली। आरोपी ने वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति से फोन छीन कर फरार हो गए थे जिस पर उपरोक्त मुकदमा थाना सेंट्रल में दर्ज किया गया था।

तीनों आरोपी चीकू, दीपक और युसुफ खान उर्फ बिल्ला गहरे दोस्त हैं। दीपक और चीकू भूड़ कॉलोनी में रहते हैं, जबकि बिल्ला इंदिरा कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है। तीनों आरोपी कुछ भी काम धंधा नहीं करते हैं। आरोपियों का इससे पहले कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नही है।
आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्रवक्ता,
फरीदाबाद पुलिस