सबसे बड़ी हैकिंग, ओबामा, बिल गेट्स समेत कई लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक

0
399

ट्विटर पर बड़े-बड़े दिग्गज़ों का ट्विटर अकाउंट अचानक बंद हो गया और बिटकॉइन की मांग करने वाला ट्वीट करने लगा। जब पूरा मामला सामने आया तो पता लगा कि ये अबतक की सबसे बड़ी ट्विटर हैकिंग हुई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेज़न के सीईओ जेफ बेज़ोस, अरबपति कारोबारी एलेन मास्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स जैसे आईटी दिग्गज राजनेता, कारोबारी और प्रमुख कंपनियों पर पड़ी ये मार बहुत बड़ी हैकिंग है।

इनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है, इसे स्पष्ट रूप से बिटकॉइन स्पैम माना जा रहा है और हर किसी के अकाउंट से एक ही ट्वीट किया गया “आप बिटकॉइन के जरिए पैसे भेजिए और हम आपको दोगुना पैसा देंगे।

ट्विटर

इसके अलावा ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि अब वक़्त आ गया है कि हमने समाज में जो कमाया है उसे वापस लौटाये।

ट्विटर

बिटकॉइन स्पैम हैकिंग की घटना सामने आने के बाद सैकड़ों लोगों ने हैकर के जाल में फसने के बाद एक लाख डॉलर से अधिक की रकम भेज दी। प्रमुख हस्तियों के ट्विटर हैकिंग की शिकायत के बाद कंपनी ने सफाई दी, उसने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और इसी सिलसिले में जल्द ही बयान जारी किया जाएगा। उसने कहा कि घटना की जांच होने तक पासवर्ड रीसेट और ट्वीट भी नहीं किए जा सकेंगे।

Written by – Ansh Sharma