फरीदाबाद में खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है बता दे जो भी खिलाड़ी फुटबॉल से संबंध रखते हैं उन्हें अब कहीं और दूर-दूर तक फुटबॉल खेलने नहीं जाना पड़ेगा ।
फरीदाबाद के सेक्टर 12 में खेल परिसर के अंदर दोबारा से फुटबॉल के मुकाबलों के लिए तथा नए खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल का एक बड़ा मैदान बनाया जाएगा।
यह लगभग 15 लाख रुपए की लागत से अपग्रेड किया जाएगा। बता दे की खेल परिसर के फुटबॉल मैदान में 15 अगस्त और 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाए जाते थे जिसके कारण फुटबॉल का मैदान छोटा ही रह गया ।
परंतु अब इसे फुटबॉल मैदान के रूप में अच्छे से विकास किया जा रहा है और मैदान को 13.3 9 लाख रुपए की लागत से ठीक किया जा रहा है। इसके अलावा जो इस मैदान में स्टेज बनाया गया था उससे स्टेज को तोड़ा जाएगा जिससे मैदान बड़ा हो सके।