Faridabad: HSIIDC के एस्टेट मैनेजर और सहायक संपदा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
592
 Faridabad: HSIIDC के एस्टेट मैनेजर और सहायक संपदा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Faridabad : बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के एस्टेट मैनेजर विकास चौधरी और सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों से मिली जानकारी के स्टेट मैनेजर विकास चौधरी और सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल ने एक उद्योगपति को कंप्लीशन सर्टिफिकेट के देने के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे थे। इसको लेकर उद्योगपति ने आरोपियों को 75 हजार रुपए भी दे दिए थे। जिसके बाद अधिकारी उद्योगपति को बाकी पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे।

Faridabad: HSIIDC के एस्टेट मैनेजर और सहायक संपदा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्ट अधिकारी : विकास चौधरी

अधिकारियों से परेशान होकर उद्योगपति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में दी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

एसीबी ने यह कार्रवाई कानूनी प्रतिनिधि पीएल शर्मा की शिकायत पर की। उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को बताया कि मनोज बंसल ने प्रोजेक्ट कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी।

इसमें से 75 हजार रुपये वे पहले दे चुके थे। उनके ऊपर और रुपयों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसलिए उन्होंने एसीबी को शिकायत दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here