Faridabad: शहर पार्किंग की समस्या से त्रस्त, वहीं अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त

0
417
 Faridabad: शहर पार्किंग की समस्या से त्रस्त, वहीं अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त

Faridabad: City plagued by parking problems, while officials busy blaming each other : फरीदाबाद शहर में ऑथराइज्ड पार्किंग का मामला तीन विभागों के बीच फंसकर रह गया है।

इसका खुलासा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की मीटिंग में हुआ। जब फरीदाबाद ट्रैफिक डीसीपी नीतीश कुमार ने एनआईटी व बल्लभगढ़ जोन में पार्किंग एरिया बनाने को लेकर नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और स्मार्ट सिटी अधिकारियों की एक अलग एक्सक्यूटिव कमेटी बनाने के साथ पार्किंग एरिया के लिए टेंडर करने की मांग की।

जिसके बाद स्मार्ट सिटी अधिकारी ने बताया कि शहर में पार्किंग बनाने को लेकर पहले ही टेंडर किया जा चुका है। लेकिन नगर निगम द्वारा शहर में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित न होने के कारण पार्किंग का कार्य शुरू नही हो पाया है। मीटिंग में सभी अधिकारी एक दूसरे पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।

Faridabad: शहर पार्किंग की समस्या से त्रस्त, वहीं अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त

वहीं, एफएमडीए सीईओ सुधीर राजपाल ने अधिकारियों की इस लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई और पार्किंग के लिए दोबारा टेंडर करने से साफ मना कर दिया और शहर में पार्किंग के लिए जल्द जगह चिन्हित कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि शहर में अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ी को टो करके थाने तक पहुंचाने के लिए एक एजेंसी भी हायर की गई थी। लेकिन एजेंसी ने छह माह से कोई काम नही किया।

Faridabad: शहर पार्किंग की समस्या से त्रस्त, वहीं अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त

एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ी को टो करने पर लोग उनसे वैध पार्किंग की जगह पूछते है और हाथापाई पर उतारू हो जाते है। इसलिए अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने से पहले पार्किंग एरिया बनाकर नगर निगम द्वारा शहर में जगह जगह नो पार्किंग एरिया का बोर्ड लगाना होगा। जिस पर एफएमडीए सीईओ सुधीर राजपाल ने अन्य विभाग के अधिकारियों से पूछा कि फरीदाबाद में कभी कोई कार्य पूरा क्यों नहीं होता?

जिसके बाद एचएसवीपी एडमिनिस्ट्रेटर गरिमा मित्तल ने सेक्टर- 12 एसआरएस मॉल के पास खाली पड़े बिल्डिंग में पार्किंग एरिया बनाने का सुझाव दिया। वही एफएमडीए सीईओ सुधीर राजपाल ने भी पार्किंग के लिए उस जगह का चुनाव किया।

लेकिन इन चयनित स्थानों पर आखिरी मुहर नहीं लगाई गयी। इन चिन्हित स्थानों की सूची में जरूरत व व्यवस्था के अनुसार बदलाव भी किए जा सकते हैं।

Faridabad: शहर पार्किंग की समस्या से त्रस्त, वहीं अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त

बता दें, कि फरीदाबाद शहर में बढ़ती आबादी व औधोगिक तथा आर्थिक विकास होने के साथ पार्किंग की समस्या भी बढ़ती जा रही है। इन दिनों पार्किंग की समस्या कई सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है।

शहर में सड़कों किनारे होने वाली वाहनों की पार्किंग की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों पर लगभग रोजाना कार्रवाई करती है, लेकिन इसके बाद भी अवैध पार्किंग की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। अवैध पार्किंग के कारण कई व्यक्ति अपनी जान गवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here