Zwigato Trailer: रिलीज हुआ कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का धमाकेदार ट्रेलर, कॉमेडियन दिखाएंगे डिलीवरी बॉय का संघर्ष

0
1277
 Zwigato Trailer: रिलीज हुआ कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का धमाकेदार ट्रेलर, कॉमेडियन दिखाएंगे डिलीवरी बॉय का संघर्ष

Zwigato Trailer: रिलीज हुआ कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का धमाकेदार ट्रेलर, कॉमेडियन दिखाएंगे डिलीवरी बॉय का संघर्ष :- कॉमेडी किंग और ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) शो के जाने-माने होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जल्द ही फिल्म Zwigato में मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।

हमेशा कॉमेडी करने वाले कपिल अपनी छवि के विपरीत एक गंभीर किस्म के रोल में दिखाई देंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलिवरी बॉय बने हुए हैं, जिसमें उनके और उनके परिवार के संघर्ष को दिखाया गया है।

कपिल की फिल्म ज्विगाटो का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Zwigato Trailer: रिलीज हुआ कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का धमाकेदार ट्रेलर, कॉमेडियन दिखाएंगे डिलीवरी बॉय का संघर्ष

आज इस फिल्म के ट्रेलर को कपिल शर्मा, फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभा रही शहाना गोस्वामी और फिल्म‌ की निर्देशक नंदिता दास ने मिलकर मुम्बई में एक सिनेमाघर में लॉन्च किया। जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है और हर कोई कपिल की एक्टिंग की तारीफ भी कर रहा है। कपिल की ये फिल्म दुनिया भर के कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।

Zwigato फिल्म में दिखाया डिलीवरी बॉय का संघर्ष

Zwigato Trailer: रिलीज हुआ कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का धमाकेदार ट्रेलर, कॉमेडियन दिखाएंगे डिलीवरी बॉय का संघर्ष

ज्विगाटो’ फिल्म में कपिल शर्मा एक साधारण शख्स का किरदार निभा रहे हैं। जो फूड की डिलीवरी करता है। इस दौरान उसे कई तरह के संघर्षों का सामना भी करना पड़ता है। वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में फिल्म के हीरो कपिल ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने फिल्म‌ में एक साधारण इंसान के किरदार को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बात की।

देखें ट्रेलर:

कपिल ने कहा कि, ‘कैसे घर-घर फूड डिलीवरी करने वाले लोगों के प्रति भी सभी को सहानुभूति दिखानी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने अपने पत्नी द्वारा एक ऐप के ज़रिए केक मंगाए जाने का एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया और लॉन्च के अंत में सभी की फरमाइश पर कपिल ने किशोर कुमार की फिल्म ‘आंधी’ का एक बेहतरीन गाना भी सुनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here