चैत्र नवरात्रे से पहले मंदिर और बाजारों में दिखी रौनक

0
302
 चैत्र नवरात्रे से पहले मंदिर और बाजारों में दिखी रौनक

Faridabad: चैत्र नवरात्रे के शुरू होने के साथ ही मंदिर और बाजारों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। जगत जननी की अराधना को लेकर लोगों में उत्साह दिखने लगा है।

लोग मांगलिक जैसे घरों में घट की स्थापना करने से पहले पुरोहितों से संपर्क साधने लगे हैं। वहीं जिले के विभिन्न मंदिरों में भी रंगाई पुताई के साथ माता की झांकी सजाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है।

चैत्र नवरात्रे से पहले मंदिर और बाजारों में दिखी रौनक
माता का श्रृंगार करते भक्त

इस बार चैत्र नवरात्रे 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगे। नवरात्रि शुरू होने से पहले एनआईटी स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर को सजाने के साथ ही माता के श्रृंगार का कार्य भी शुरू हो चुका है।

वही मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि नवरात्रि शुरू होने के साथ ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में इस बार खास इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

चैत्र नवरात्रे से पहले मंदिर और बाजारों में दिखी रौनक
मंदिर की सफाई करते लोग

बता दें, कि बाजारों में भी नवरात्रि की तैयारियों का असर देखने को मिल रहा है। बाजारों में श्रृंगार, चुनरी की दुकानें सज गई है। वहीं, 9 दिनों तक देवी की उपासना करने वाले भक्तों ने फलाहार के साथ-साथ पूजा से संबंधित अन्य सामग्रियों की खरीदना शुरू कर दी है।

इसके अलावा मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि इस नवरात्रि के दौरान ऐसे कई परिवार हैं जो कुआं पूजन से लेकर बच्चे के मुंडन तक की तैयारी कर रहे हैं। इस प्रकार के कार्य नवरात्रि के दौरान संपन्न करना अच्छा माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here