शहर भर में बाइक सवार स्नैचर्स का अतांक दिन प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है, शहर के अलग अलग हिस्सों में स्नैचिंग की वारदाते सामने आ रही हैं।
बीते मंलवार को शहर में स्नैचर्स ने 2 महिलाओं समेत ऑटो में सवार एक यात्री को अपना निशाना बनाया। लोगो का आरोप है कि पुलिस इन शातिर बदमाशों को पकड़ने में असफल रही। जिससे यह बदमाश और भी ज़्यादा सक्रिय होते जा रहे है। बीते कुछ दिनों में 15 से अधिक लूट पाट के मामले सामने , अलग अलग पुलिस थानों में दर्ज हो चुके हैं।
हाईवे के पास सेक्टर 15-16 कट पर ऑटो में बैठे दीक्षित कुमार का मोबाइल लूटकर 2 युवक फरार हो गए। जब तक वह उन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करते , दोनों युवक तेज़ी से हाईवे की तरफ भाग गए।
ये मामला सिर्फ एक बार का नहीं बल्कि जब से लॉक डाउन लगा है और लोग बेरोजगार हुए है और अब जैसे ही लॉक डाउन खुला तो बदमाशों द्वारा छीना छपटी के मामले सामने आ रहे है ।
ऐसे में हमें केवल बीमारी से नहीं बिल्कुल बदमाशों से भी करनी होगी । जो महामारी कि आड़ में अपने गलत इरादों को अंजाम से रहे है ।