जल्द शुरू होगा सेक्टर-56 सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य: नीरज शर्मा

0
301
 जल्द शुरू होगा सेक्टर-56 सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य: नीरज शर्मा

Faridabad: सेक्टर- 56 में जर्जर पड़े सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है। सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि  हरियाणा शहरी प्राधिकरण विभाग की अधिकारी गरिमा मित्तल ने सेक्टर- 56 का दौरा किया। इस दौरान उन्हें खस्ताहाल पड़े टूटी सड़कों एवं पार्कों की समस्या से अवगत कराया गया। इसके अलावा सेक्टर- 56 के सीआईए दफ्तर के पास बने गंदे पानी के तालाब की भी समस्या के बारे में बताया गया। सेक्टर – 56 की सभी समस्याएं सुनने और देखने के बाद अधिकारी ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

वहीं, एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि सेक्टर 56 का यह सामुदायिक भवन पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में है। 6 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग, प्रधान सचिव, नगर एंव ग्राम आयोजन विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि मेरी विधानसभा में सिर्फ 2 सैक्टर 55-56 आते है। जिसमें सिर्फ सैक्टर-55 में सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है जोकि कई वर्ष पुराना है व जर्जर है। इसलिए लोगो की मांग अनुसार एंव जनहित को देखते हुए इस समुदायिक भवन का निर्माण करवाया जांए।

इसके अलावा नीरज शर्मा ने बताया कि समुदायिक भवन का एस्टीमेंट बनाकर भेज दिया गया था। अब मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग ने लगभग 6 करोड रू की  3 वर्षीय MTC सहित सेक्टर-56 फरीदाबाद में सामुदायिक केंद्र भवन के निर्माण के लिए मोटे लागत का अनुमान 12 अगस्त 2022 को जारी किया था। अब जल्द ही इस कार्य का टेंडर लगाकर समुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here