स्नैचिंग मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

0
216
 स्नैचिंग मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad:  क्राइम ब्रांच बदरपुर की टीम ने स्नैचिंग मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में संदीप उर्फ कोबरा तथा कृष्ण और अंडा का नाम शामिल है। गिरफ्तार दोनों आरोपी फरीदाबाद के फतेहपुर चंदीला गांव के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपियों को विवेकानंद पार्क फतेहपुर चंदीला गांव से थाना एनआईटी के चोट मारकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपियों में एक मोबाइल फोन और 3000 रूपये छीन लिया। आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान मोबाइल फोन ओप्पो, लोहा रोड एवं बेसबॉल का डंडा बरामद हुए हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here