दिन में हुई रात, तेज आंधी के साथ जमकर हुई बरसात

0
270
 दिन में हुई रात, तेज आंधी के साथ जमकर हुई बरसात

Faridabad: फरीदाबाद में गुरूवार को शाम होते- होते मौसम ने एक बार फिर करवट ली और तेज हवाओं के साथ एक डेढ़ घंटे झमाझम बारिश हुई। गुरूवार की सुबह मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अचानक बादल छा गए। जिसके बाद शाम तक कई इलाकों में गरज और तेज हवा चलने के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इसकी अलावा 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। वहीं, इस बारिश से शहर में जगह पानी भर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का यह दौर 30 मार्च के अलावा 31 मार्च को भी जारी रह सकता है। वहीं, 31 मार्च के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि व 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना भी जताई है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। चार अप्रैल के बाद से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।

सुहावने मौसम के साथ होगी अप्रैल माह की शुरूआत। चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के बीच बना रहेगा। अमूमन एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होता है।

वहीं, बेमौसम बरसात से किसानों की चिंता बढ़ गई है। एक तरफ नौ दिन बीतने के बाद भी मंडियों में सरसों की खरीद शुरू नही हो पाई है। ऊपर से इस बारिश ने किसानों की पकी गेहूं की फसल को खराब करके रख दिया है। घर कैसे चलेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here