लेजर वैली पार्क का करोड़ों रूपये की लागत से किया जाएगा सौंदर्यीकरण

0
511
 लेजर वैली पार्क का करोड़ों रूपये की लागत से किया जाएगा सौंदर्यीकरण

Faridabad: एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा में डबुआ कालोनी स्थित लेजर वैली पार्क की हालत बद से बदतर हो गई। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि ग्रांट से भी पार्क की रिपेयरिंग के लिए 16 लाख रू दिए थे।

विधायक नीरज शर्मा जी ने पत्र लिखकर आयुक्त नगर निगम को यह पार्क फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण को देने के लिए अनुरोध किया था।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी फरीदाबाद महानगर विकास प्रधिकरण ने आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद को लेजर वैली पार्क को देने के लिए पत्र जारी किया था। आयुक्त नगर निगम ने 6 जनवरी 2022 में अपने अधीन ले लिया था।

इसके बाद विधायक नीरज शर्मा ने 20 अप्रैल 2022 को फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुुधीर राजपाल को इसका निरिक्षण करवाया था, जिसपर विघायक ने उनसे मांग कि पार्क का सौंदर्यकरण किया जाए, पार्क के फुव्वारे काफी अरसे से खराब है। वह नए लगाए जाए, पार्क में म्यूजिक सिस्टम लगाया जाए तथा झुले लगवाया जाए। जिसपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुुधीर राजपाल द्वारा बताया गया कि एस्टीमेंट तैयार किए जा रहे है जल्द ही पार्क को एक सुदंर पार्क बनाया जाएगा।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी 2023 के लेजर वैली पार्क के लिए लगभग 4 करोड रू की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब 1 से 2 माह अंदर इस पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे की एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ-2 बल्लभगढ विधानसभा बडखल विधानसभा के लोगो को इस पार्क में नई सुविधाओ का लाभ मिलेंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here