अस्थाई कचरा घर के विरोध में ग्रामीणों ने की पंचायत

0
272
 अस्थाई कचरा घर के विरोध में ग्रामीणों ने की पंचायत

Faridabad: वीरवार को रिवाजपुर गांव में अस्थाई कचरा घर के विरोध में रिवाजपुर, टीकावली, भोपानी, बादशाहपुर, नचौली, महावतपुर, शेरपुर ढाढर, किडावली गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और नाराजगी जाहिर की।

वही, पंचायत में मौजूद एडवोकेट जगत सिंह ने कहा कि वह गांव की पंचायत की जमीन पर बनने वाले अस्थाई कचरे घर का पूरी तरह विरोध करते हैं। यह एक रिहायशी इलाका है और निवास पुर से कई गांव लगते हैं हजारों की आबादी रहती है। अस्थाई कचरा घर गांव में बनने से इलाका नरक बन जाएगा। सरकार से प्रार्थना करते हैं हमें नरक में ना धकेला जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार तक हमारी आवाज पहुंचे इसी मुद्दे को लेकर आगामी रविवार को इसी जगह पर महापंचायत होगी। गांव के ही नाहर सिंह चौहान ने कहा कि हमारे यहां अच्छी अच्छी संस्थाएं काम करती हैं। जिसमें अमृता अस्पताल, सतयुग दर्शन ट्रस्ट और कई नामी-गिरामी स्कूल है। जिस जगह पर डंपिंग यार्ड बनना है उसके आसपास दर्जनभर गांव हैं। जिससे खेती प्रभावित होगी और पशु पक्षियों पर भी इसका असर पड़ेगा। कई गंभीर बीमारियां उत्पन्न होंगी। इसलिए जनहित में यहां डंपिंग यार्ड ना बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here