अरावली के जंगलों में प्यासे बंदरों की भुजाई प्यास , कमाया पुण्य

0
785
 अरावली के जंगलों में प्यासे बंदरों की भुजाई प्यास , कमाया पुण्य

फरीदाबाद : लॉक डाउन के कारण ऐसे कई इलाके है जहां पशु पक्षी भूखे प्यासे दिखाई देते है ।लेकिन उनकी भूख प्यास को मिटाने के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आ रहे है उन्हीं में से एक है पीपुल फॉर एनिमल ट्रस्ट जो निरंतर सेवा कर रहे है ।

अरावली के जंगलों में प्यासे बंदरों की भुजाई प्यास , कमाया पुण्य

कैसे घर रह कर प्यास भुजा सकते है , पशु पक्षियों की ?

यदि आप भी चाहते है कि इस लॉक डाउन में भी अपने आस पास के पशु पक्षियों की भूख प्यास मिटा कर पुण्य कमाएं तो आप अपनी छतों पर बर्तन में पानी और खाना रख सकते है ।बिल्ली बंदर इत्यादि पशु और अन्य पक्षी छत पर आके उसे ग्रहण कर सकते है । इससे उनकी प्यास भूज सकती है ।

लॉकडाउन में, एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स ट्रस्ट, फरीदाबाद की टीम ने फरीदाबाद शहर में स्थित अरावली के जंगल में निराश्रित बंदरों के लिए विभिन्न टबों में पानी भरा और उनकी प्यास भुजाई । वहां पर बंदर पानी न होने के कारण व्याकुल थे। लेकिन ट्रस्ट ने इन जानवरों की आज प्यास भुजाके पुण्य कमाया।

लेकिन आप अपने घरों कि छत पर किसी बर्तन में पानी भर कई पशु पक्षी की प्यास भुजा सकते है ।इस लॉक डाउन की स्थिति में भी कार्य कर सकते है जिससे प्यासे पशु और पक्षी की प्यास भूज सके । बेजुबान पशु पक्षी की इस तरह मदद कर पुण्य कमाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here