लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए लिखा निबंध और जीती इतने हजार की धन राशि

0
319

गत वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा द्वारा चुनावों में मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाने एवं मतदाता सूची में पंजीकरण के कार्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

जिसमे सम्पूर्ण हरियाणा प्रदेश के युवा मतदाताओं की प्रविष्टियों को आमंत्रित किया गया था।हाल ही में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा पूरे हरियाणा प्रदेश की हज़ारों प्रविष्टियों में से बल्लभगढ़, चावला कालोनी के निवासी प्रदीप चौधरी की सुपुत्री एवं स्थानीय के0एल0मेहता महिला कॉलिज की एम0काम0 की छात्रा कु0 महिमा चौधरी को उनके द्वारा उत्कृष्ट निबंध लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया। प्रथम पुरुस्कार की राशि का 31000/-₹ का चेक जिला उपायुक्त श्री यशपाल यादव आई0ए0एस0 द्वारा कु0महिमा चौधरी को सौंपा गया।

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए लिखा निबंध और जीती इतने हजार की धन राशि

इस अवसर पर महिमा के माता पिता भी उपस्थित थे। जिला उपायुक्त ने महिमा एवं उसके परिजनों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। उपायुक्त महोदय के महिमा के भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर महिमा ने कहा कि वो कॉर्पोरेट जगत में जॉब करना चाहती है।

पुरुस्कार की राशि के प्रयोग के लिए महिमा का कहना था कि वे एक बेहतर भविष्य की तैयारी के लिए एक कंप्यूटर खरीदेंगी ताकि उसका लाभ स्वयं उसे व उसके भाई बहनों को भी मिल सके।