रिवाजपुर गावों वालों ने चिरसी गांव की जमीन पर कूड़ा घर बनाने का प्रस्ताव दिया

0
636
 रिवाजपुर गावों वालों ने चिरसी गांव की जमीन पर कूड़ा घर बनाने का प्रस्ताव दिया

फरीदाबाद के रिवाजपुर में डस्टबिन निर्माण को लेकर चल रहे गतिरोध का समाधान निगम आयुक्त की दूसरी बैठक में भी नहीं हो सका। ग्रामीणों ने चिरसी गांव की जमीन पर कूड़ेदान बनाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर चर्चा करने के लिए प्रशासन ने तीन दिन का समय दिया है। नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में निगमायुक्त जितेंद्र कुमार, डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ सहित रिवाजपुर के लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने निगम प्रशासन को ग्राम चिरसी की पंचायत के दो स्थानों का विकल्प सुझाया है। प्रशासन ने तीन दिन में इस पर विचार कर उचित निर्णय लेने को कहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने गांव में कूड़े का ढेर नहीं बनने देंगे। लोगों का कहना है कि इस गांव में डस्टबिन बनने से लोगों को परेशानी होगी।

 

चिरसी गांव में 2 जगह खाली

रिवाजपुर गावों वालों ने चिरसी गांव की जमीन पर कूड़ा घर बनाने का प्रस्ताव दिया

आपको बता दे कि रिवाजपुर संघर्ष समिति के प्रधान नाहर सिंह ने बताया कि गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर चिरसी गांव में दो जगह खाली है। वहां कचरा घर बनाने का सुझाव दिया गया है। निगम अधिकारियों ने तीन दिन में इस मसले पर विचार कर उचित निर्णय लेने को कहा। लोगों ने बताया कि यह पंचायत की जमीन है। नगर निगम लीज पर लेकर इसे कचरा घर बना सकता है। इस पर अब निगम को जमीन की जानकारी लेनी है। दूसरी ओर गांव में लोगों का प्रदर्शन जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here